- February 1, 2019
शिक्षा व उद्योग के लिए गुणवत्ता जरुरी – नागर
प्रतापगढ—— बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा महिलाओ हेतु नि:शुल्क आयोजित होममेड अगरबत्ती मेकिंग के 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर रहे|
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान निदेशक प्रेम कुमार कंसारा ने अपने उदबोधन मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबन्ध मे जानकारी प्रदान की । महिलाओ हेतु अगरबत्ती मेकिंग कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घर बैठे आय प्रदान करने वाला व्यवसाय है ।
उन्होंने कहा कि बहुत ही कम लागत पर अगरबत्ती मेकिंग कार्य शुरू कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते है । उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियो को जल्द से जल्द अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु कहा|
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए स्वरोजगार के लाभों को प्रकाशित किया साथ ही महिलाओ के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी जोर दिया | वर्त्तमान समय में महिलाओ का प्रत्येक क्षेत्र में योगदान समाज के लिए प्रेरणास्पद एवं आदर्श रूप में साबित हो रहा है तथा प्रत्येक महिला को स्वरोजगार के माध्यम से समाज में अपनी विशिष्ठ पहचान बनानी चाहिए|
महिलाओं को शिक्षा पर उचित ध्यान देने एवं किसी भी व्यापार को करने और सफ़लता तक पहुचाने के लिए वस्तु की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए| महिलाओं को शिक्षा का महत्त्व बताते हुए बालिकाओ को पढ़ाने का संकल्प दिलाया|
व्यापार में भी लगन मेहनत एवं कठिन परिश्रम से किया हुआ कार्य सदेव लाभकारी होता है | उन्होंने कहा की व्यापार में वस्तु की गुणवत्ता का होना बेहद जरुरी है तभी व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है |
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अजय नंदूरकर ने सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड की विशेष जानकारी समूह की महिलाओं को जागृत कर योजना वार लाभ बताएं|
प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिता बोराना ने सभी महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के पश्चात सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करे कि आपको किस स्तर पर कार्य करना है फिर उसी अनुसार कार्य की योजना तैयार कर व्यवसाय की शुरुआत करे| उन्होंने कहा कि व्यवसाय में बैंक ऋण की आवश्यकता होने पर संस्थान में सम्पर्क करे ताकि सम्बंधित बैंक में आपके ऋण आवेदन तैयार कर भिजवाये जा सके |
बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के वित्तीय एवं ऋण सलाहकार अशोक कुमार यादव ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गुणवत्ता युक्त अगरबत्ती बनाकर बाजार में विपणन के तरीके बताएंl कार्यक्रम संचालन अशोक कुमार यादव ने किया I
इस अवसर पर 70 महिला प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए|
संपर्क—
पी०के०कंसरा (निदेशक)
बरोदा आर०– SETI
प्रतापगढ (राज)
मो०- +91 8441821953