• December 23, 2015

शिक्षा और चिकित्सा, विद्युत, सड़क सभी क्षेत्रों में उन्नत्ति की ओर अग्रसर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

शिक्षा और चिकित्सा, विद्युत, सड़क सभी क्षेत्रों में उन्नत्ति की ओर अग्रसर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर -राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व दौसा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में सर्वागींण विकास हुआ है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान उन्नति का एक नया इतिहास लिख रहा है। राज्य शिक्षा और चिकित्सा, विद्युत, सडक सहित सभी क्षेत्रों में उन्नत्ति की ओर अग्रसर है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मंगलवार को दौसा के महवा मे ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय व किसान सेवा केन्द्र के लोकार्पण एवं स्वामी विवेकानन्द सर्किल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को केन्द्र में रखकर उसके विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड योजना , न्याय आपके द्वार, जल स्वावलम्बन अभियान सहित ऐसे ही दर्जनों कल्याण्कारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचायी है।
उन्होने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने अपना जिला अपनी सरकार’ के तहत एक जिले में मुख्यमंत्री महोदया का तीन दिन का प्रवास, औचक निरीक्षण, स्थानीय समस्याओं का निस्तारण कार्यक्रम शामिल किया गया। इसके साथ ही जनता से सीधे सम्पर्क स्थापित करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक अनूठा ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया । ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आमजन से 3,07,373 परिवेदनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 3,05,996 अर्थात 99. 55 / प्रतिशत परिवेदनाओं का निस्तारण किया जा कर लोगों को लाभान्वित किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मेें घरेलू बिजली की 22-24 घण्टे आपूर्ति की जा रही है। किसानों के लिए 6.30 -7.00 घण्टे दिन व रात्रि में कृषि हेतु विद्युत आपूर्ति की जा रही है। राज्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 2819.40 करोड़ रूपये की स्वीकृत जारी कर किसानों को 80,868 कृषि कनेक्शन दिये गये है। बूंद-बूंद , फव्वारा योजना में 4084 एवं डिग्गी सिंचाई योजना मेें 591 (कुल 4675) कृषि कनेक्शन जारी उपलब्ध करवाये गये है।
उन्होने कहा कि राज्य को विद्युत के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। छबडा़ तापीय विद्युत परियोजना की तीसरी ईकाई (250 मेगावट) से विद्युत वाणिज्यिक उत्पादन 50 मेगावट, स्टीम टर्बाइन रामगढ़ गैस परियोजना फेज तृतीय से विद्युत उत्पादन , कालीसिंध परियोजना की प्रथम इकाई 600 मेगावट से विद्युत की द्वितीय इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया गया है। 220 केवी के 15 तथा 132 केवी के 27 एवं 33 केवी के 581 ग्रिड सब स्टेशन बना कर चालू कर दिये गये है। राज्य सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल मे 121 गंावों का विद्युतीकरण 80,865 कूप ऊर्जीकरण किये गये है । इसमें 17,150 अनुसूचित जाति के कुओं का ऊर्जीकरण एवं 30 हरिजन बस्तियों का विद्युतीकरण व 31,561 कुटीर ज्योति कनेक्शन जारी किये गये है।
उन्होने कहा कि राज्य में दो सालों में 60 हजार से ज्यादा युवाओं को नियमित नियुक्ति दी गई है। इसी तरह 71 हजार से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन तथा एक लाख से अधिक नई नई नौकरियां मिलेंगी। आगामी छ: महीने में शिक्षा विभाग में 61 हजार नई नियुक्तियां होंगी। इनमें 33 हजार शिक्षा सहायक, 13 हजार शिक्षक एवं 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रीट के माध्यम से होगी। राज्य में विभाग के 55 हजार कार्मिकों को पदोन्नति दी गई है। राज्य में शिक्षा के ढांचे को सुधारने के लिए 5 हजार विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कक्षा एक से 12 तक की शिक्षा एक ही विद्यालय में उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए नवीं कक्षा की 5.25 लाख बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई है। साथ ही ऐसी बालिकाएं जो 5 किलोमीटर से अधिक दूरी से विद्यालय आती हैं। उनके लिए 20 रूपए प्रतिदिन ट्रांसपोर्ट वाउचर की व्यवस्था शुरू की गई है। प्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस साल 43 हजार लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विधायक श्री ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी, प्रत्येक गांव को आदर्श रूप में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री एस एस पवार, जिला अध्यक्ष श्री एस एस साहरा , प्रधान श्रीमती मीरा मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने सिकन्दरा मे तहसील भवन व टोमा सेन्टर का लोकार्पण किया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply