• October 21, 2016

शहीद नायक देवेंद्र की शहादत को नमन–विधायक नरेश कौशिक

शहीद नायक देवेंद्र की शहादत को नमन–विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 21 अक्टूबर—विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों पर हमें सदैव नाज रहेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अर्धसैनिक बल के शहीद सैनिकों को सम्मान देते हुए उनके पैतृक गांव में शहीद स्मारक बनाने की पहल अमर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

विधायक शुक्रवार को हलके के गांव कानौंदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 1993 में शहीद हुए बीएसएफ के नायक देवेंद्र की स्मृति में बने शहीद स्मारक का अनावरण कर रहे थे। उन्होंने शहीद देवेंद की माता ज्ञानो देवी व धर्मपत्नी सुशीला देवी का सम्मान भी किया। 21-mla-kanonda01

विधायक कौशिक ने कहा कि शहीद नायक देवेंद्र ने 17 दिसंबर 1993 को कश्मीर के मैटेन सैक्टर में शहादत दी थी। उनकी शहादत पर पूरे गांव सहित हलके को गर्व है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शहीदों की शहादत को पूरा सम्मान दे रही है और यही कारण है कि आज शहीदों की स्मृति में उनके पैतृक गांव में शहीद स्मारक बनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उन्होंने कहा कि शहीद देश की शान है और ऐसी महान शख्सियत युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणस्रोत हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सैनिकों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी कदम उठा रही है।

इस मौके पर शहीद के भाई सुरेंद्र, गांव के सरंपच अशोक कुमार, बामडौली के सरपंच अनूप सिंह, मुकंदपुर के सरपंच मंजीत सिंह, खैरपुर के सरपंच अर्जुन, रवि बराही, राजेश लडरावण, धन सिंह, खजान सिंह, सुखलाल, सत्यवान छुड़ानी, संजय, दिनेश शेखावत व रमेश छुड़ानी सहित गांवों के बुजुर्ग व महिलाएं उपस्थित रही।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply