- November 10, 2016
शहीदी सम्मान रैली- पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से :- राव इंद्रजीत
झज्जर, 16 नवंबर—–पाकिस्तान की हर आंतकवादी हरकत का जवाब ईंट के मुकाबले पत्थर सेे दिया जाएगा। अतीत में पाकिस्तान आतंवादी हरकतें करता रहा उसे सहन किया जाता रहा होगा, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कम से कम इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह बात केंद्रीय योजना, शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने झज्जर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कही। केंद्रीय मंत्री रेवाड़ी में 16 नवंबर को आयोजित होने वाली शहीदी सम्मान रैली का न्यौता देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पहले 23 सिंतबर को शहीदी पर्व मनाया जाता था लेकिन इस बार कुछ खास वजहों से 16 नवंबर को मनाया जा रहा है।
राव इंद्रजीत ने कहा कि देश की सीमा पर जब भी संकट आया तब-तब हरियाणा के जवानों ने शहादत दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बात को फ क्र के साथ कहते हैं कि देश की सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है।
उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को रेवाड़ी में वीरोंं की शहादत को सलाम करने के लिए शहीदी सम्मान रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर,शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य गणमान्य लोग शहीदों को एक साथ नमन करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी की प्रथम लड़ाई से लेकर कारगिल युद्ध तक का सैन्य इतिहास प्रदेश के वीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है। आजादी के लिए 1857 में हुए प्रथम संग्राम में नसीबपुर गांव में अग्रेजों का सामना करते हुए एक ही दिन पांच हजार वीरों ने अपनी शहादत दी थी।
हमारे वीर सैनिकों ने आजादी के बाद 1947 के कबाइली हमले की बात हो या फिर 1962 में भारत -चीन युद्ध,1965,1971 और 1999 में कारगिल युद्ध हमेंशा दुश्मन को करारी शिकस्त दी है। उन्होंने कहा कि पीएम ने एक रैंक एक पेंशन की बात रेवाड़ी में कही थी और उसे पूरा भी कर दिया।
राव इद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा के वीर हमेंशा ही मातृशक्ति की रक्षा करने में अग्रणी रह रहे हैं। वर्तमान हालात ऐसे हैं कि हमें 16 नवंबर को शहीदी सम्मान रैली में भारी सख्यां में रेवाड़ी पंहुचकर एक साथ वीरों को नमन करना चाहिए ताकि हमारे वीरों के हौंसले बुलंद रहे।
राव इंद्रजीत ने 500 व एक हजार के नोट को भी बहादुरी से भरा कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसलों को देश हित की नजर से देखना चाहिए। जाली नोट आंतकियों का हथियार बन रहे थे।
इस अवसर पर विधायक विक्रम ठेकेदार, विधायक ओमप्रकाश,भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, लक्ष्मण यादव सहित कार्यकर्ता, प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रदीप कौशिक मौजूद थे।