- March 21, 2016
शल्य चिकित्सा के लिये विशेष शिविर :- पुलिस अधीक्षक
सीधी { विजय सिंह } – अविभाजित सीधी-सिंगरौली जिले के जिला चिकित्सालय सीधी में शल्य चिकित्सा के लिये प्रदेश के अन्य जिले के लोग सर्जरी करवाने आते थे। गरीबों के लिये भगवान बन चुके डा. एच.एल. मिश्रा के जिला चिकित्सालय से जाने के उपरांत एक तरह से सीधी की ओ.टी. (आपरेशन थियेटर) में तालाबंदी की स्थिति बन गई, जो आज भी बरकरार है।
अब सीधी जिले के लोगों को सामान्य सर्जरी के लिये भी रीवा, सतना, जबलपुर जाना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में डी.के. हाॅस्पीटल ने सीधी जिले के लोगों के लिये आधुनिक शल्य चिकित्सा पद्धति से सर्जरी की सुविधा देने की शुरुआत की है, जो सराहनीय है।
पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि – शिविर की सफलता चिकित्सकों से अधिक मरीजों के आत्मश्विास और सावधानी पर निर्भर करती है। डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है किन्तु उपचार का दारोमदार मरीज पर भी निर्भर करता है।
मरीज यदि चिकित्सकीय सलाह अनुसार परहेज व और बचाव नहीं करेगा तो उपचार कारगर नहीं हो सकता। उन्होंने शिविर आयोजन के लिये डी.के हाॅस्पीटल के डा. एच.के. तिवारी, संचालक डा. डी.के. तिवारी व डा. आर.के. तिवारी सहित सहयोगी स्टाफ को शुभकामनायें दीं।
रीवा से आये शल्यक्रिया विशेषज्ञ डा. चैरसिया ने बगैर चीरफाड़ व दर्द रहित शल्य क्रिया की आधुनिक तकनीक से हाने वाली सर्जरी की जानकारी दी। डा. आर.के. तिवारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले हार्निया, हाईड्रोसिल, पथरी, बबासीर आदि रोगों की सर्जरी में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। दवा के अलावा मरीजों के रुकने का खर्च नहीं लिया जा रहा है।
विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19 / अर्जुन नगर, सीधी