शल्य चिकित्सा के लिये विशेष शिविर :- पुलिस अधीक्षक

शल्य चिकित्सा के लिये विशेष शिविर :- पुलिस अधीक्षक

सीधी { विजय सिंह } –  अविभाजित सीधी-सिंगरौली जिले के जिला चिकित्सालय सीधी में शल्य चिकित्सा के लिये प्रदेश के अन्य जिले के लोग सर्जरी करवाने आते थे। गरीबों के लिये भगवान बन चुके डा. एच.एल. मिश्रा के जिला चिकित्सालय से जाने के उपरांत एक तरह से सीधी की ओ.टी. (आपरेशन थियेटर) में तालाबंदी की स्थिति बन गई, जो आज भी बरकरार है।D K Hospital Camp 2

अब सीधी जिले के लोगों को सामान्य सर्जरी के लिये भी रीवा, सतना, जबलपुर जाना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में डी.के. हाॅस्पीटल ने सीधी जिले के लोगों के लिये आधुनिक शल्य चिकित्सा पद्धति से सर्जरी की सुविधा देने की शुरुआत की है, जो सराहनीय है।

पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि – शिविर की सफलता चिकित्सकों से अधिक मरीजों के आत्मश्विास और सावधानी पर निर्भर करती है। डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है किन्तु उपचार का दारोमदार मरीज पर भी निर्भर करता है।

मरीज यदि चिकित्सकीय सलाह अनुसार परहेज व और बचाव नहीं करेगा तो उपचार कारगर नहीं हो सकता। उन्होंने शिविर आयोजन के लिये डी.के हाॅस्पीटल के डा. एच.के. तिवारी, संचालक डा. डी.के. तिवारी व डा. आर.के. तिवारी सहित सहयोगी स्टाफ को शुभकामनायें दीं।

रीवा से आये शल्यक्रिया विशेषज्ञ डा. चैरसिया ने बगैर चीरफाड़ व दर्द रहित शल्य क्रिया की आधुनिक तकनीक से हाने वाली सर्जरी की जानकारी दी। डा. आर.के. तिवारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले हार्निया, हाईड्रोसिल, पथरी, बबासीर आदि रोगों की सर्जरी में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। दवा के अलावा मरीजों के रुकने का खर्च नहीं लिया जा रहा है।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19 / अर्जुन नगर, सीधी

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply