शराब माफिया के घर पर छापा : चंडीगढ की शराब

शराब  माफिया के घर पर छापा  : चंडीगढ की शराब

शिकोहाबाद (बनवारी लाल कुशवाह) – उपजिलाधिकारी ने देर रात निजामपुर गढूमा में शराब के माफिया के घर पर छापा मारकर लाखोे की कीमत की शराब को बरामद कर लिया। देर रात हुई प्रशासन की कार्यवाही से गाव में अफरा तफरी मच गयीं। पुलिस को देखकर गाव के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। पुलिस को शराब के माफिया के घर से 35 पेटी पंजाब की शराब को बरामद कर लिया। शराब के माफिया को पकडने से पूर्व ह ीवह घर की दीवार को फांदकर भाग गया। पुलिस ने सारी शराब को जब्त कर थाने में रख दिया। 02

उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिह को देर रात सूचना मिली कि गाव में बडी मात्रा में पंजाब की शराब लायी गयी है जिसे कुछ देर बाद ही खपत कर दी जायेगी। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी श्यामकांत व आबकारी निरीक्षक को मौके पर बुलाकर बडें ही सुनियोजित तरीके से छापा मारा। इस दौरान किसी को कार्यवाही की भनक नही दी गयी। अचानक से पुलिस को देखकर शराब का माफिया घर की दीवार को फांदकर भाग गयां। पुलिस ने माफिया को पकडने का प्रयास किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने घर में घुसकर तलाशी ली।

तलाशी में पुलिस को वहा से 35 पेटी 668 क्वाटर बरामद हुए। 22 केरिट शराब चंडीगढ की बनी हुई है। पुलिस ने शराब को जब्तकर थाने ले गयी। इस बारे में आवकारी निरीक्षक ने सुरजीत पुत्र अशोक कुमार, अशोक कुमार वर्मा पुत्र जगदीश सिह निवासी माधोगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अशोक वर्मा तो काफी समय से इस व्यापार में लिप्त है। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।
फोटो 02 थाने में बरामद माल के साथ अधिकारी।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply