- November 23, 2015
शराबी मालिक का शराबी उडान का पतन
मुश्किलों से जूझ रहे यूबी समूह पर जिन बैंकों का भारी कर्ज बकाया है, उनके लिए राहत भरी खबर है। यूबी समूह के चेयरमैन विजय माल्या बैंकों का बकाया भुगतान करने के लिए अगले कुछ हफ्तों में औपचारिक बातचीत शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
दरअसल माल्या की बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को आईडीबीआई बैंक द्वारा दिए गए 950 करोड़ रुपये के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच तेज किए जाने के बाद उन्होंने अपने बकाये कर्ज के निपटान को लेकर सक्रियता दिखाई है। वर्ष 2012 में बंद हुई इस विमानन कंपनी पर इस साल जनवरी तक भारतीय बैंकों का 7,000 करोड़ रुपये बकाया था।
यूबी समूह से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि माल्या विभिन्न कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी और देश-विदेश में अपनी संपत्तियों की बिक्री के जरिये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का बकाया चुकाना चाह रहे हैं। इससे पहले यह खबर भी आ चुकी है कि यूबी समूह यूनाइटेड स्पिरिट्स (यूएसएल) में अपनी शेष 4 फीसदी हिस्सेदारी (2,200 करोड़ रुपये) बेचेगा, जिसका उपयोग कर्ज चुकाने में किया जाएगा। यूनाइटेड ब्रुअरीज में भी माल्या की 32.62 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसका मूल्यांकन 8,500 करोड़ रुपये है।
इसमें 4,411 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी गिरवी नहीं है। इस साल जुलाई में डच बीयर दिग्गज हेनकेन ने यूनाइटेड स्पिरिट्स से युनाइटेड बु्रअरीज में 872 करोड़ रुपये में 3.21 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, जिसके साथ ही इस डच कंपनी की भारत की सबसे बड़ी बीयर कंपनी में 42.3 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है।
हिस्सेदारी बिक्री से पहले माल्या को बैंकों को भी अपने भरोसे में लेना होगा क्योंकि कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी गिरवी भी है। सीबीआई ने अक्टूबर में माल्या, तत्कालीन सीएफओ ए रघुनाथन और आईडीबीआई बैंक के अनाम अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गोवा और बेंगलूरु में यूबी समूह के दफ्तरों और माल्या के आवासों पर छापेमारी की। आईडीबीआई बैंक के कर्ज की जांच से जुड़ी छापेमारी में पता चला कि माल्या कई दूसरे बैंकों कर्ज चुकाने में भी नाकाम रहे।
भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठï अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बैंक को माल्या की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है। इस पर यूबी समूह के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भारतीय बैंकों के लिए किसी भी तरह का निपटान बेहद राहतभरा होगा क्योंकि वे माल्या से अपना कर्ज वसूलने के लिए अदालत सहित कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहे हैं।
शनिवार को कर्जदाताओं ने माल्या की पुरानी कारों जैसी संपत्तियां नीलामी करने का निर्णय किया, जिसके लिए महज 65 लाख रुपये की आरक्षित कीमत रखी गई। विमानन कंपनी बंद होने के तुरंत बाद माल्या ने वर्ष 2012 में यूनाइटेड स्पिरिट्स में अपनी हिस्सेदारी ब्रिटेन की डियाजियो को 2.1 अरब डॉलर में बेची थी लेकिन उससे मिली राशि से उन्होंने कर्ज नहीं चुकाया और बैंक ताकते ही रह गए।