शनिवार : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

शनिवार : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

प्रतापगढ़ ———   9 द्वितीय शनिवार को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं अन्य जन उपयोगी सेवाओं-वायु, सड़क,रेल या जलमार्ग द्वारा यात्रियों या माल के वहन के लिये यातायात सेवा, डाक, तार सेवा, लोक सफाई या स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल या औषधालय में सेवा, बीमा सेवा बैंककारी और वित्तीय संस्था, आवासीय सेवाएॅं एवं लिक्वीफाईड पेट्रोलियम गैस सेवाएॅं के विवादों का आपसी राजीनामा वार्ता के माध्यम से किये जाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ए.डी.आर सेन्टर पर होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी पे्रस नोट के अनुसार प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं अन्य जन उपयोगी सेवाओं संबंधी विवादों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ़ सुन्दरलाल बंशीवाल की अध्यक्षता एवं राधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत की सहभागिता में लोक अदालत की भावना से मामलों की सुनवाई करेगी।

उन्होने अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण के तत्वावधान में अधिकाधिक संख्या में जन उपयोगी सेवा विवादों का राजीनामा से निपटाने हेतु अजमेर विधुत वितरण निगम के अधिशाषी अभियन्ता-एम.डी.चैधरी एवं पैनल लाॅयर-हरीश बाठी, शरद चिप्पड से आवश्यक विचार विमर्श कर अन्तिम रूपरेखा निर्धारित करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं रखने का आव्हान किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनहित में अपील जारी करते हुए आम जन से आव्हान किया कि विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं अन्य जन उपयोगी सेवाओं संबंधी विवादांे को निपटाने के इस सुनहरे मौके का लाभ अवश्य उठावें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply