- September 23, 2016
व्हीकल माउन्टेड जर्मन टेक्नोलॉजी फोगिंग मशीन
जयपुर——नगर निगम जयपुर ने गुरुवार को नई प्लसफोग व्हीकल माउन्टेड र्जमन टेक्नोलॉजी फोगिंग मशीन से फोगिंग का र्काय शुरू किया। इस अत्याधुनिक मशीन से गांधीनगर के आस-पास के इलाकों में फोगिंग की गई। इस फोगिंग मशीन से मौसमी बीमारियों पर काबू पाने में काफी मदद मिलेगी।
नगर निगम जयपुर की स्वास्थ्य शाखा द्वारा मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू से रोकथाम के लिए जयपुर शहर के विभिन्न वाडोर्ं में फोगिंग, प्रोपोक्सर, जला हुआ ऑयल एवं डायक्लोरोवास (डी.डी.वी.पी.) का छिड़काव करवाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बुधवार को वार्ड संख्या 36, 51, 1, 3, 86, 20, 14 में फोगिंग (पायरेथ्रम) का छिड़काव करवाया गया।
अमरूदों का बाग ज्योति नगर एवं लाल डूंगरी व मथुरादासपुरा कचरागाह, विद्याधर नगर एवं सेवापुरा कचरागाह में फिनाईल से सफाई करवाई गयी। सेवापुरा कचरागाह व मथुरादासपुरा कचरागाह प्रोपोक्सर एवं अमरूदों का बाग ज्योति में जला हुआ ऑयल का र्काय करवाया गया।
मथुरादास कचरागाह के पास की ढाणियों में बडी का बांस एवं सेवापुरा कचरागाह के पास की ढाणियों में जगदम्बा कॉलोनी एवं सायपुरा गांव में आमली की बाढ़ में डायक्लोरोवास (डी.डी.वी.पी.) का र्काय करवाया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वार्ड 2, 22, 78, 81, कॉल सेन्टर एवं दूरभाष से प्राप्त शिकायतों के आधार पर वाडोर्ं में फोगिंग करवाई जायेगी।