वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन निकले 73 लाख किग्रा मेडिकल वेस्ट

वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन निकले 73 लाख किग्रा मेडिकल वेस्ट

भोपाल : ——— कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये 21 जून को आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान 17 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया गया। वैक्सीनेशन महाअभियान में निकले 72 लाख 93 हजार 303 किलोग्राम अपशिष्ठ (मेडिकल वेस्ट) को एकत्रित कराकर 13 कॉमन बॉयोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फेसिलिटी के माध्यम से 69 लाख 2 हजार 935 किलोग्राम मेडिकल वेस्ट का सुरक्षित डिस्पोजल कराया गया। शेष 3 लाख 90 हजार 368 किलोग्राम वेस्ट का डिस्पोजल अभी प्रक्रिया में है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री ए.ए. मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन महाअभियान के लिये एक हजार 165 फोकल प्वाइंट से सिरिंज, निडिल, बॉयल्स, कॉटन आदि वेस्ट मटेरियल एकत्रित करवाकर मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फेसेलिटी के माध्यम से डिराइनफेक्ट, श्रेडिंग, ऑटोक्लेबिंग तथा इन्सीनरेट कराया जा रहा है।

श्री मिश्रा ने बताया कि मैगा वैक्सीनेशन ड्राई कार्यक्रम की महत्ता तथा उत्पन्न होने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ठ के लिये क्षेत्रीय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये तथा इन्सीनेरेटर संचालकों को कलर कोड अनुसार श्रेणीवार वेस्ट मटेरियल के संग्रहण तथा उसका परिवहन कराकर सुरक्षित अपवहन कराया गया।

उन्होंने बताया कि महा टीकाकरण अभियान के प्रारंभ मे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि वैक्सीनेशन के पश्चात उत्पन्न मेडिकल वेस्ट मटेरियल को यथासंभव उसी दिन उसका विधिवत् डिस्पोजल कराया जाये। डिस्पोजल कार्य पर सतत निगरानी के लिये बोर्ड के पर्यावरण केन्द्र में पीटीजेड कैमरा व ऑनलाईन मॉनीटरिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है। मेडिकल वेस्ट के परिवहन के लिए उपयोग किये जा रहे व्हीकल की भी जीपीएस सिस्टम के द्वारा निगरानी रखी गई।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply