वेस्ट मैनेजमेंट की आधुनिक तकनीक को प्रोत्साहन

वेस्ट मैनेजमेंट की आधुनिक तकनीक  को प्रोत्साहन

भोपाल :(बिन्दु सुनील)————-नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में वेस्ट मैनेजमेंट की आधुनिक तकनीक और नवाचार को प्रोत्साहित किया जायेगा।

श्रीमती माया सिंह ‘वेस्ट मेनेजमेंट फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ एण्ड इनवेस्टमेंट आपरच्यूनिटी इन मध्यप्रदेश” विषयक कार्यशाला को सम्बोधित कर रही थीं। कार्यशाला सी आई आई तथा नगरीय विकास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।

मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के नगरों में आगामी 5 वर्षो में लगभग 87 लाख 500 करोड़ का निवेश किया जायेगा। स्वच्छता के क्षेत्र में जन-निजी-भागीदारी के माध्यम से क्षेत्रीय आधार पर एकीकृत नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत राज्य के समस्त नगरीय निकायों के 26 क्लस्टर बनाकर समेकित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन किया जाना हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए समग्र उत्तरदायित्व आवश्यक है। शहरों को साफ करने की कल्पना सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के बगैर अधूरी हैं। उन्होंने कार्यशाला में हितधारकों को ट्रेनचिंग ग्राउन्ड (कचरा खंती) के कचरे को वैज्ञानिक तरीके से निपटाने और विषैले तत्व जमीन के पानी में नहीं मिलने की व्यवस्था पर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इन जगहों का उपयुक्त उपयोग हो सकेगा।

इस अवसर पर आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास श्री विवेक अग्रवाल, अपर आयुक्त नगरीय विकास श्रीमती मंजू शर्मा, सी आई आई के अध्यक्ष श्री उल्हास पारलीकर तथा सदस्य सचिव म.प्र प्रदूषण निवारण बोर्ड श्री ए.के मिश्रा उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply