• March 23, 2015

वृहद रोजगार सहायता शिविर 25 को

वृहद रोजगार सहायता शिविर 25 को

जयपुर –  रोजगार विभाग की वार्षिक कार्य-योजना वर्ष 2014-15 के क्रियान्वयन के तहत आशार्थियों के लाभार्थ एक वृहद रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 25 मार्च को रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन रिसर्च एण्ड टैक्नोलोजी (महात्मा गॉधी अस्पताल के पीछे)  सीतापुरा,संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में किया जा रहा है। शिविर में रोजगार,स्वरोजगार, प्रशिक्षण,व्यावसायिक मार्गदर्शन से जुड़़े सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान भाग लेकर शिविर स्थल पर ही आशार्थियों को लाभान्वित करेंगे।

शिविर के आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर(उत्तर) की अध्यक्षता में एक संचालन समिति का गठन किया हुआ है, जिसमें जिले के सरकारी व गैर सरकारी विभागों के पदाधिकारी सम्मिलित है। वृहद रोजगार सहायता शिविर का मुख्य उदेश्य नियोजकों व नियोजन चाहने वालों को एक स्थल पर एकत्रित कर उनकी पास्परिक मांग व पूर्ति को समायोजित करवाना है।

सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालय एवं संस्थान अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी शिविर में आशार्थियों को उपलब्ध करायेंगे, जिनमें जिला उधोग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, अल्पसंख्यक कार्यालय, अनुसुचित जाति-जन जाति अध्यापन सहमार्गदर्शन केन्द्र, नि:शक्तजन पुनर्वास केन्द्र, क्षेत्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान, अनुसुचित जाति-जन जाति विकास निगम, उद्यमिता एवं प्रबंधन विकास संस्थान, ए.टी.डी.सी, आवरसीज प्लेसमेन्ट ब्यूरो, आर.एस.एल.डी.सी,आर.के.सी.एल,एम.एस.एमई, रूडसेटी/रूडसेट,जनशिक्षण संस्थान तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग शामिल है।

इनके साथ ही निजी क्षेत्राधीन में भाग लेने वाले नियोजक जो बीमा,बैक,स्वास्थ्य शिक्षा,वित,होटल,आटोमोबाईल, आई.टी/कम्प्यूटर,रिटेल सेलफोन, सुरक्षा,फैशन डिजाईन,बीपीओ, केपीओ,संस्थानों से संबंधित है, की सूची नियमानुसार है। संस्थान शिविर स्थल पर अपनी मांग के अनुसार रोजगार/स्वरोजगार/प्रशिक्षण के लिए पात्र आशार्थियों को प्रारभिक रूप से चयन कर लाभान्वित करेंगे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply