वृहद परियोजनाओं के विस्थापन और पुर्नवास कार्यों की समीक्षा

वृहद परियोजनाओं के  विस्थापन और पुर्नवास कार्यों  की समीक्षा

नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने मंत्रालय में नर्मदा घाटी विकास विभाग परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि नर्मदा घाटी विकास के लिये निर्मित और निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं का जल परियोजना कमाण्ड क्षेत्र के हर खेत तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिये निर्मित सिंचाई क्षमता और वास्तविक सिंचाई क्षमता के बीच का अंतर पाटने के लिये प्राथमिकता से प्रयास किये जाये।

मंत्री श्री बघेल ने रानी अवंती बाई लोधी सागर, बरगी डायवर्जन, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, हालोन, लोअरगोई, नर्मदा मालवा गम्भीर, खरगोन उद्वहन, मान तथा जोबट परियोजनाओं के साथ ही वृहद परियोजनाओं से जुडे विस्थापन और पुर्नवास कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की।

श्री बघेल ने डही (धार) अंचल के सिंचाई से वंचित क्षेत्र तक सिंचाई जल पहुंचाने के लिये कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। श्री बघेल ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के लिये पूरी सक्रियता से काम करें।

प्रमुख सचिव एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल ने नर्मदा घाटी में निर्मित और निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं से सिंचाई और निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने मैदानी इंजिनियरों को निर्माण कार्यों में गति लाने के लिये अग्रिम कार्य-योजना बनाकर समस्याओं का पूर्व आंकलन करने के लिये मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर नर्मदा घाटी विकास विभाग के प्रमुख सचिव/नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी और मैदानी इंजिनियर उपस्थित थे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply