- February 7, 2015
वृद्धाश्रम का दौरा :-विधिक जागरूकता टीम
प्रतापगढ़/07.02.2015- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिलें में वरिष्ठ नागरिक/वृद्धजन को कानूनी सलाह एवं राज्य वृद्धजन नीति के अनुसार वृद्ध व्यक्तियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिये प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय हेतु गठित विधिक जागरूकता टीम सदस्य-पैनल लाॅयर रविन्द्र सर्राफ व अजीत कुमार मोदी एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर-गोविन्दसिंह चन्द्रावत एवं चन्द्रप्रकाश सोमानी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वयं सेवी संस्था- हेल्प संस्थान के माध्यम से संचालित महात्मा गांधी वृद्धाश्रम केन्द्र का दौरा कर जायजा लिया। वृद्धाश्रम केन्द्र पर 04-05 वृद्ध मौजूद मिलें।
विधिक जागरूकता टीम ने इस वृद्धाश्रम के दौरे क दौरान केन्द्र पर मौजूद मिले वृद्धजनों से रूबरू होते हुए उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए विधिक जागरूकता टीम सदस्य-पैनल लाॅयर अजीत कुमार मोदी ने इस दौरे का उद्धेश्य एवं महत्व की जानकारी देते हुए वृद्धजनों के कल्याण के लिए बनी हुए अनेको योजनाओं की जानकारी व उचित सलाह के अभाव में वृद्धजनों द्वारा इनका समय पर उपयोग नहीं करने की वजह से ही विधिक जागरूकता टीम हर माह हर जिले में संचालित वृद्धाश्रम, धार्मिक स्थल, मोहल्ले में जहां भी जैसे भी संभव हुआ वरिष्ठ नागरिकों हेतु कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जावेगी।
इस अवसर पर टीम सदस्य-पैनल लाॅयर रविन्द्र सर्राफ ने भी आत्मीयता के साथ वृद्धजनों को वृद्धजनों की सुविधा सुरक्षा एवं कल्याण हेतु प्रभावशील योजनाओं की जानकारी देते हुए प्राथमिकता से उन्होने 60 वर्ष व अधिक उम्र के पुरूष, 55 व उससे अधिक उम्र की पात्र महिला को वृद्धाश्रमों के माध्यम से उपलब्ध सुविधाऐं , भक्त श्रवण कुमार कल्याण सेवा नियम 2004, वृद्धाश्रम नियम 2006 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना इत्यादि की जानकारी दी।
विधिक जागरूकता टीम के पैरा लीगल वाॅलेन्टियर द्वारा इस अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वृद्ध नागरिकों को प्रदत्त सुविधाओं न्यायालयों में लम्बित मामलों में प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई , रेल व राज्य परिवहन निगम की बसों के किराये में रियायत पुलिस द्वारा असहाय वृद्धजन के शरीर, सम्पत्ति व सम्मान की विशेष सुरक्षा एवं उनके विरूद्ध अपराध होने पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही इत्यादि की जानकारी प्रदान की।
विधिक जागरूकता टीम के दौरे के दौरान महात्मा गांधी वृद्धाश्रम केन्द्र पर हेल्प संस्थान के कैलाशसिंह देवल भी मौजूद मिले जिन्होने विधिक जागरूकता टीम द्वारा केन्द्र पर निवासरत वृद्धजनों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,