- May 19, 2017
वृक्षारोपण के लिए 30 करोड़ रूपए की राशि
रायपुर ———मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जांजगीर-चाम्पा जिले में वृक्षारोपण के लिए इस वर्ष 30 करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की है। इस राशि में से हरियर छत्तीसगढ़ योजना में 10 करोड़ रूपए, कैम्पा मद से 10 करोड़ रूपए और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 10 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज दोपहर यहां हेलीपेड पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया की जांजगीर-चाम्पा जिला प्रदेश में सबसे कम वृक्षारोपण वाले जिलों में शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के फलस्वरूप पिछले वर्षों में जांजगीर-चाम्पा जिले में वृक्षारोपण का प्रतिशत चार से बढ़कर 5.16 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि जांजगीर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को नयी पेजयल योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले की समीक्षा के दौरान यह जानकारी मिली कि एक ही जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.86 रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में 36 हजार हितग्राहियों को आवास दिए जाएंगे।