वीवीपैट का प्रथम लेवल जांच प्रारंभ

वीवीपैट का प्रथम लेवल जांच प्रारंभ

जांजगीर-चांपा———–जिला निर्वाचन कार्यालय में आज वीवीपैट (वोटर वेरिफिकेशन पेपर आडिट ट्रायल) का प्रथम लेवल जांच प्रारंभ किया गया। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रथम दिन वीवीपैट को ईव्हीएम मशीन के साथ जोड़ कर संचालित कर प्रदर्शित की गई।

ईव्हीम के माध्यम से किए गए वोट को वोटर 7 सेकेण्ड तक देख सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड जैसे सार्वजनिक स्थानों में ईव्हीम मशीन के साथ वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कुल 1806 वीवीपैट का प्रथम लेवल जांच हैदराबाई के ईआईसीएल कंपनी के इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है।

कलेक्टर ने ईव्हीएम व वीवीपैट संग्रहण केन्द्र की सुरक्षा के संबंध मंे निर्देश दिए हैं। प्रथम लेवल जांच के दौरान एसपी श्रीमती नीतू कमल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण खल्खो, श्री के एस पैकरा, ईव्हीएम प्रभारी एवं क्रेडा के एई श्री भानूप्रताप सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply