विश्व श्रम दिवस— श्रमिकों का सम्मान, विधिक ज्ञान

विश्व श्रम दिवस— श्रमिकों का  सम्मान,  विधिक ज्ञान

प्रतापगढ—–राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के तहत आज विश्व श्रम दिवस मनाया जाना प्रस्तावित था। जिसके तहत स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति में किसान भवन में श्रमिकों व हम्मालों को एकत्र कर सामान्य विधिक जानकारियां प्रदान की गई।

प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम दिवस की महत्ता इसी से तोली जा सकती है कि बिना श्रमिकांे के श्रमदान के कोई भवन तैयार नहीं हो सकता, मण्डी समिति का संचालन भी श्रमिकों व हम्मालों की मेहनत से ही सम्भव है। इस अवसर पर प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी ने श्रमिकों के अधिकारों से अवगत कराया।

आयोजित शिविर में जिला श्रम कल्याण अधिकारी विपिन चैधरी ने श्रमिकों के कल्याणार्थ जारी विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इसी अवसर पर व्यापार मण्डल के महामंत्री जगदीश सोडानी, हम्माल युनियन के अध्यक्ष जफरूद्धीन गौरी, उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम, तौलकर्ता संघ के अध्यक्ष जमनालाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण:-

इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्मान स्वरूप माल्यार्पण की रस्म के दौरान प्राधिकरण सचिव ने पधारे सभी अतिथियों से आग्रह करते हुए स्वयं उपस्थित श्रमिक जनों को स्वयं माला पहना कर स्वागत किया और श्रमिक जनों को देश का आधार स्तम्भ निरूपित किया।

कार्यक्रम के अन्त में कृषि उपज मण्डी के सचिव मदनलाल गुर्जर ने प्राधिकरण सचिव सहित समस्त पधारे महानुभावों को आभार व्यक्त किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply