- April 26, 2017
विश्व मलेरिया दिवस-2030 तक मलेरिया उन्मूलन योजना
जयपुर——–प्रदेश में वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के लिये चरणबद्ध तरीके से विशेष कार्ययोजना की तैयार की गयी है। इस कार्ययोजना के तहत प्रथम चरण में एन्टामोलॉजी सर्वे, फीवर सर्वे, मच्छर रोधी व लार्वा रोधी गतिविधयां आयोजित करवायी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस-2017 की थीम ‘‘मलेरिया का अन्त करने में भलाई’’ रखी गयी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने बताया कि 15 मई से से 31 जुलाई तक कीटनाशक स्प्रे का प्रथम चक्र संचालित किया जायेगा। कीटनाशक का स्प्रे 5 एवं अधिक एपीआई एवं मलेरिया से मृत्यु वाले अति संवेदनशील क्षेत्रों में करवाया गया।
श्री सराफ ने बताया कि विभाग की ओर से मलेरिया रोग की संभावना होने पर रोगी की जॉच हेतु निःशुल्क रक्त पटिट्का बनाई जाती है एवं मलेरिया पोजीटिव आने पर उपचार हेतु निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही मलेरिया रोधी व लार्वा रोधी गतिविधयां करवायी जाती है। अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. आदित्य आत्रेय ने बताया कि वर्ष 2017 में आज दिनांक तक 319 मलेरिया के रोगी पाये गये जिनमें मलेरिया पीवी के 304 रोगी तथा 15 मलेरिया पीएफ के मरीज पाये गये।
—