• February 5, 2015

विश्व कैंसर दिवस: 8 विशेषज्ञ समूहों का गठन

विश्व कैंसर दिवस: 8 विशेषज्ञ समूहों का गठन

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि प्रदेश में  कैंसर के संबंध में जागरूकता लाने एवं इसके रोकथाम के लिये सघन कार्ययोजना बनाकर लागू की जायेगी। प्रदेश में कैंसर के बारे में जनचेतना जाग्रत कर कैंसर की रोकथाम के उपाय सुझाने के लिये 8 विशेषज्ञ समूहों का गठन किया गया है।

श्री राठौड़ बुधवार को स्वास्थ्य भवन में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में कैंसर की रोकथाम एवं उपचार के लिये उपलब्ध व्यवस्थाओं को बेहतर बनाकर एक आर्दश मॉडल प्रस्तुत करने के लिये विशेषज्ञ समूह गठित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सक्रिय सहभागिता ली जायेगी।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अज्ञानता के कारण कैंसर की सही स्टेज पर पहचान नहीं हो पाती एवं एडवांस स्टेज होने पर मृत्यु का कारण बन जाती है। इसे ध्यान में रखते हुये अर्ली डिटेक्शन पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कैंसर से होने वाली मृत्यु में से 34 प्रतिशत मृत्यु का कारण तम्बाकू का सेवन होता है।

इसे दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में तम्बाकू नियंत्रण के लिये लगाये गये सभी प्रावधानों की सख्ती से पालना करवायी जायेगी। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार जीवनशैली में परिवर्तन कर 60 प्रतिशत मामलों में कैंसर होने से रोकथाम संभव है।

श्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने के लिये 120 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है एवं इसके लिये पुर्तगाल की संस्था से एमओयू भी किया जा चुका है।

झालावाड़ एवं बीकानेर मेडिकल कॉलेजों में टर्सरी केन्द्र के लिये 45 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कैंसर की रोकथाम के लिये व्यापक जनचेतना जाग्रत करने एवं  स्क्रीनिंग शिविर आयोजित करने में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं निजी चिकित्सा केन्द्रों से सहभागिता करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर इन्टरनेशल नेटवर्क फोर कैंसर ट्रीटमेंट रिसर्च के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. शिवराज सिंह ने कैंसर की रोकथाम व उपचार के संबंध में अपना प्रस्तुतिकरण दिया।

बैठक के दौरान ही 8 विशेषज्ञ समूहों का गठन किया। अर्ली डिटेक्शन एवं महिलाओं मेें कैंसर के बारे में गठित समूह में डॉ. निधी पाटनी, पेलीयेटिव समूह में डॉ. अन्जूम खान, डॉ. शिवराज सिंह व डॉ. कुणाल कोठारी, रोकथाम हेतु गठित समूह में डॉ. हेमन्त मल्होत्रा व डॉ. राजीव जैन, लाईफ स्टाईल समूह में डॉ. शिवराज सिंह, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. पीसी रांका व डॉ. जे.पी. धमीजा, जागरूकता समूह में डॉ. अरूण, डॉ. एसएस अग्रवाल व डॉ. एस गेमावत, सघन प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाये समूह में डॉ. एसएस अग्रवाल, डॉ. कुणाल कोठारी व डॉ. पीसी रांका, तम्बाकू निषेध समूह में डॉ. वीरेन्द्र सिंह, धर्मवीर कटेवा व डॉ. राजगोविन्द शर्मा, प्रशिक्षण समूह में डॉ. राजेश भोजवानी को शामिल किया गया है।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply