विश्वविद्यालय स्तर पर होंगी जन-अदालत

विश्वविद्यालय स्तर पर होंगी जन-अदालत

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि शीघ्र ही प्रोफेसर्स की शिकायतों की सुनवाई के लिये विश्वविद्यालय स्तर पर जन-अदालत आयोजित की जायेंगी। श्री पटवारी ने कहा कि जन-अदालत के आयोजन का उद्देश्य है कि प्रोफेसर्स अपना अधिकतम समय शिक्षण कार्य को दें। स्वयं की समस्याओं के निराकरण के लिये समय का दुरुपयोग नहीं करें।

मंत्री श्री पटवारी ने बताया कि जन-अदालत के सुचारु संचालन के लिये विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। जन-अदालत के माध्यम से प्रोफेसर्स के नियमित मुद्दों का मौके पर ही निवारण किया जा सकेगा।

श्री पटवारी ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके ई-मेल तथा मोबाइल नम्बर सभी प्रोफेसर्स को उपलब्ध करायें, जिससे वे अपनी शिकायतें पत्राचार के माध्यम से अथवा उनसे सीधे सम्पर्क कर सकें।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply