• August 27, 2015

विशेष योग्यजनों को मोटराईज्ड, ट्राईसाईकिल वितरण : सितम्बर माह में शिविरों का आयोजन

विशेष योग्यजनों को मोटराईज्ड, ट्राईसाईकिल वितरण : सितम्बर माह में शिविरों का आयोजन

जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि जिले में विशेष योग्यजनों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल (बैट्री चलित) वितरण करने के लिऐ की गई घोषणा के तहत विशेष योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल वितरण करने हेतु जयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विशेष योग्यजनों का चयन करने हेतुं शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर नगर निगम क्षेत्र में दिनांक 2,3, 9 एवं 10 सितम्बर को राजकीय कांवटिया चिकित्सालय सेटेलाईट चिकित्सालय सेठी कालोनी व बनीपार्क एवं राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में विशेष योग्यजनों के चयन हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालसू व सांगानेर, 4 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविन्दगढ़ व सांभरलेक एवं 5 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुरा व बस्सी में विशेष योग्यजनों के चयन हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार 7 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारहेडा व चाकसू, 8 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र विराटनगर व फागी, 11 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमवारामगढ़ व दूदू एवं 12 सितम्बर 2015 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा में विशेष योग्यजनों का चयन करने के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल की कीमत लगभग 35 हजार रुपये है जिसमें भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत 25 हजार रूपये स्वीकृत कर वहन किये जायेंगे तथा शेष राशि लगभग 10 हजार रुपये सांसद व विधायक कोष या अन्य स्वयंसेवी संंस्थाओं व इच्छुक योग्यजन प्रार्थी द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजनों को उपलब्ध करायी जाने वाली मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की जाने वाली सासंद व विधायक कोष, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं इच्छुक योग्यजनों की सहमति प्राप्त करने के बाद ही भारत सरकार द्वारा स्वीकृति जारी की जायेगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply