• April 7, 2015

विशेष क्षतिपूर्ति योजना 11 मृतक आश्रितों को एक करोड़ 10 लाख रुपए

विशेष क्षतिपूर्ति योजना  11 मृतक आश्रितों को एक करोड़ 10 लाख रुपए

जयपुर -अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन जिलों में गत दिनों कार्य के दौरान घटित विद्युत जनित दुर्घटनाओं में निगम के मृतक श्रमिकों के आश्रितों को विशेष क्षतिपूर्ति योजना के तहत 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। डिस्कॉम क्षेत्र में ऐसे 11 मृतकों के आश्रितों के लिए कुल एक करोड़ 10 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम क्षेत्र में विद्युत कार्याें को करते हुए दुर्घटनाओं में डिस्कॉम के कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिजनों को कामगार क्षतिपूर्ति अधिनियम के प्रावधानों के तहत मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि के अतिरिक्त विशेष क्षतिपूर्ति योजना में 10-10 लाख रुपए देने का प्रावधान हैं। इस प्रावधान के तहत डिस्कॉम के श्री महेन्द्र सिंह सीसीए-तृतीय कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) बुहाना, श्री बंशीलाल हेल्पर-प्रथम कार्यालय सहायक अभियंता (आरआई) भीलवाड़ा, श्री प्रभुलाल हेल्पर-प्रथम कार्यालय सहायक अभियंता (शहर-द्वितीय) बांसवाड़ा, श्री किशोर कुमार तकनीकी सहायक (पीटी) कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) कुचामन, श्री बजरंगलाल हेल्पर-प्रथम कार्यालय सहायक अभियंता  बग्गड़, श्री ओमप्रकाश सेनी हेल्पर प्रथम कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) झुंझुनूं, श्री रमजान काठात तकनीकी सहायक (पीटी) कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) मसूदा, श्री डूंगरसिंह हेल्पर प्रथम कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) धोद (सीकर), श्री शान्ति लाल धाकड़ तकनीकी सहायक कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) निम्बाहेड़ा, श्री पूरणमल जाट तकनीकी सहायक (पीटी) कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) अजीतगढ़ तथा श्री भंवर सिंह हेल्पर प्रथम कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) बडग़ांव के आश्रितों को 10-10 लाख रूपए की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की गई हैं।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply