- March 28, 2017
विधि के छात्रों द्वारा विधिक साक्षरता, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जगदलपुर (छत्तीसगढ)——–बस्तर जिले के सुदुर वनांचल में निवासरत आमजन को उनके विधिक अधिकारों एवं उनके लिए संचालित योजनाओं के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर के विधि के छात्रों द्वारा विधिक साक्षरता, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 26 मार्च को तहसील लोहण्डीगुड़ा के ग्राम उसरीगुड़ा में किया गया ।
जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ0 सुमित कुमार सोनी द्वारा यह बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम हेतु उपलब्ध कराए गए मोबाईल कोर्ट वाहन से ग्राम उसरीबेड़ा में उपस्थित आम नागरिकों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त लधु फिल्मों को वाहन में लगे एलईडी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया तथा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया ।
उन्होंने बताया कि वाहन से बस्तर जिले दूरस्थ अंचलों में निवासरत नागरिकों को विधि के संबंध में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है, जिससे वे विधि के अज्ञानता से होने वाले अपराधों से बच सके और गरीबी के कारण कोई भी बस्तर के निवासी न्याय पाने से वंचित न हो सके।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ.सुमित कुमार सोनी द्वारा उपस्थित जनों को महिलाओं के कानूनी अधिकार के संबंध में बताया गया कि घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण कैसे किया जा सकता है तथा टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005, दहेज निवारण, महिलाओं का भरण-पोषण, बलात्कार, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह, बालकों का लैंगिक उत्पीडन, प्रसूति अधिनियम, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम और गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान के बारे में जानकारी दी गई तथा समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक रहने के बारे में जानकारी दी गई।