• October 23, 2018

विधिक जानकारी—

विधिक जानकारी—

प्रतापगढ़—-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ विक्रम साँखला द्वारा जिला कारागृह प्रतापगढ़ पर विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया।

प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त केम्प का आयोजन बंदिजनों की समस्याओं के निराकरण एवं उनके प्रकरणों से संबंधित जिज्ञासाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु किया गया। उक्त केम्प के दौरान पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। जिसमें बंदिजनों के रहने-खाने पीने आदि बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया।

जेल में निरूद्ध बंदिजनांे की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर अधिकारिगण ने उनका समाधान करने के निर्देश प्रदान किये। बंदिजनों को अपने अपराधों से विरक्त होते हुए अच्छा जीवन यापन करने की सलाह दी। आयोजित शिविर में पैनल अधिवक्ता अजीत मोदी, रविन्द्र सर्राफ, कुलदीप शर्मा के साथ जेलर पारस जांगीड़ ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

इसी दिवस स्थानीय कृषि मण्डी रोड़ पर स्थित राज राजेश्वरी मंदिर पर भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया किया। जहां प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव ने उपस्थित श्रद्धालुगणों को वृद्धजन कल्याण योजना, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस आयोजन में प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ओमप्रकाश वैरागी एवं अधिवक्ता सचिन पटवा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। मंदिर के पुजारी महाराज श्री भक्तानंद जी ने उपस्थित श्रद्धालुजनों को आशिर्वचन प्रदान किये।
नोट:- फोटो भी है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply