विधायक एवं मंत्री निधि से 53 लाख 55 हजार के कार्य स्वीकृत

विधायक एवं मंत्री निधि से 53 लाख 55 हजार के कार्य स्वीकृत

बीजापुर ——-(छ०गढ)————-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने श्री केदार कश्यप प्रभारी मंत्री एवं श्री महेश गागड़ा विधायक विधान सभा क्षेत्र बीजापुर की अनुशंसा पर बीजापुर जिला में विभिन्न विकास कार्याे के लिए 53 लाख 55 हजार रूपये के कार्याे की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत कार्याे को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जानकारी के अनुसार श्री केदार कश्यप प्रभारी मंत्री विधान सभा क्षेत्र बीजापुर के अनुशंसा पर विधायक निधि एवं प्रभारी मंत्री मद वर्ष 2015-16 से शासकीय वेंकटराव महाविद्यालय बीजापुर में दो नग पेयजल शीतलक एवं शुद्धिकरण यंत्र हेतु 4 लाख तथा पुस्तकालय में पुस्तक क्रय हेतु 3.50 लाख की स्वीकृति दी गयी है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैरमगढ़ में दो नग पानी टेंकर हेतु 4 लाख एवं एक नग होईड्रोलिक ट्राली हेतु 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी उसूर को अम्बेडकर भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

वनमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री महेश गागड़ा की अनुशंसा पर विधायक निधि मद 2015-16 से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ को सामूदायिक भवन, एवं आहता निर्माण भैरमगढ़ के लिए 7 लाख, सामूदायिक भवन निर्माण गढ़ पारा भैरमगढ़ हेतु 5 लाख, सामूदायिक भवन निर्माण माहरा पारा भैरमगढ़ हेतु 5 लाख एवं आहता निर्माण भाग दो सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ के लिए 1 लाख पांच हजार राशि स्वीकृत की गयी ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर को विधायक आदर्श ग्राम ईटपाल में पेयजल व्यवस्था हेतु 5 लाख एवं सार्वजनिक स्थलों पर लाईट व्यवस्था हेतु 5 लाख रूपये राशि जारी की गयी है। सहायक अभियंता क्रेडा को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में हाई मास्क लाईट एवं सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना के लिए 7 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply