विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 227-गरोठ उप चुनाव

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 227-गरोठ  उप चुनाव

मंदसौर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 227-गरोठ के उप चुनाव के लिये 27 जून को हुए मतदान के बाद 30 जून को मतगणना होगी। मंदसौर जिला मुख्यालय के राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय में 2 कक्ष में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से की जायेगी। इसके पहले कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग-रूम से ईव्हीएम को निकाला जायेगा।

कुल 14 टेबिल पर मतगणना की जायेगी। प्रत्येक कक्ष में 7-7 टेबिल लगाई जायेंगी। मतगणना के 19 राउण्ड होंगे। प्रत्येक राउण्ड के बाद प्रत्याशी को प्राप्त मतों की जानकारी दी जायेगी। गरोठ उप चुनाव में ऑल इंडिया कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक तथा 6 निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा है।

उम्मीदवार

क्र.

नाम

राजनैतिक दल

1.

श्री सुभाष कुमार सोजतिया

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2.

श्री चंदर सिंह सिसोदिया

भारतीय जनता पार्टी

3.

श्री अब्दुल रशीद

निर्दलीय

4.

श्री मेहमूद

निर्दलीय

5.

श्री प्रहलाद सिंह चौहान

निर्दलीय

6.

श्री बलराम

निर्दलीय

7.

श्री देवीलाल धाकड़

निर्दलीय

8.

श्री श्यामलाल मालवीय

निर्दलीय

सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक-मतपत्रों की गिनती होगी। मतगणना-स्थल पर सुबह 8 बजे तक जितने डाक-मतपत्र प्राप्त होंगे उन्हें मतगणना में शामिल करवाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उपेन्द्र नारायण मतगणना-स्थल पर मौजूद रहेंगे। वोटों की गिनती के लिये लगायी गई 14 टेबिल के अलावा 3 अतिरिक्त टेबिल लगायी जायेंगी। इनमें से एक-एक टेबिल निर्वाचन अधिकारी (आर.ओ), सहायक निर्वाचन अधिकारी (ए.आर.ओ.) और डाक-मतपत्र की गिनती के लिये होगी। आर.ओ. और ए.आर.ओ. अलग-अलग कक्ष में बैठेंगे। मतगणना के लिये 68 अधिकारी-कर्मचारी को तैनात किया गया है। प्रत्येक टेबिल पर एक-एक मतगणना सहायक, सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर और भृत्य तैनात रहेगा।

मतगणना-स्थल पर त्रि-स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना केन्द्र के लिये केवल पासधारियों को प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना-स्थल पर केमरा, मोबाइल आदि ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मतगणना की वीडियो रिकार्डिंग भी करवायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि उप चुनाव में मतदान का प्रतिशत 71.36 रहा है। मतगणना में ईव्हीएम के जरिये डाले गये एक लाख 55 हजार 934 वोट की गिनती की जायेगी।

विधानसभा चुनाव-2013 में एक लाख 63 हजार 892 वोट डाले गये थे। उस समय भारतीय जनता पार्टी के श्री राजेश यादव को कुल 88 हजार 525 (55.50 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री सुभाष कुमार सोजतिया को 62 हजार 770 (39.35 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए थे। श्री राजेश यादव 25 हजार 755 वोट से विजयी हुए थे।

प्रलय श्रीवास्तव

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply