• June 27, 2018

विधानसभा आम चुनाव-2018—– किसी भी कर्मचारी-अधिकारी का अधिग्रहण

विधानसभा आम चुनाव-2018—– किसी भी कर्मचारी-अधिकारी का अधिग्रहण

जयपुर———– मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने प्रदेश के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, विभागध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी और सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय या जिला निर्वाचन अधिकारी की मांग के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में अविलंब स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में कार्य की अधिकता होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग की थी।

मुख्य सचिव की अनुमति मिलने के बाद अब निर्वाचन विभाग और जिला कलेक्टर राज्य के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को आवश्यकता और मांग के अनुसार सेवाएं अधिग्रहित कर सकेंगे।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का संदर्भ तिथि 01 जनवरी, 2018 के क्रम में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 31 जुलाई 2018 से प्रारंभ हो रहा है।

31 जुलाई से 31 अगस्त 2018 के मध्य राज्य के आम नागरिकों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए अपने नजदीक के मतदान केंद्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।

—-

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply