• March 7, 2017

विधानसभाःपक्ष और विपक्ष में तू त़डाक

विधानसभाःपक्ष और विपक्ष में तू त़डाक

हरियाणा (पत्रकार गौरव शर्मा)- मंगलवार को विधानसभा में स्वर्ण जयंती में भाग लेने की बात पर नोक झोक हो गई। विपक्ष इनेलो नेता अभय चौटाला सहित सभी विधायक खड़े होकर विरोध दर्शाने लगे।

इनेलो विधायको ने कहा कि बीजेपी नेताओं से जनताओं का भला तो हो नही रहा है, वही इनेलो पार्टी के नेताओं का जन भलाई भी बीजेपी सरकार को हजम नही हो रही है।

अभय चौटाला समेत विधायकों का रोष प्रकट करना जायज था या नही इस बारे में आला नेताओं की माने तो ठीक था। बीजेपी सरकार के नेताओं ने भी सही करार दिया है।

हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में कैबिनेट मंत्री अनिल विज और नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई. दरअसल एसवाईएल पर चल रहे हंगामे के बीच अनिल विज ने इनेलो की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष इस लायक ही नहीं है कि इन्हे स्वर्ण जयंती समारोह का हिस्सा बनाया जाए.

अनिल विज के इतने कहने भर की देर थी कि इनेलो विधायक आग बबुला हो गए. अभय चौटाला सहित इनेलो के सभी विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गए और विज के बयान का कड़ा विरोध करने लगे.

नौबत तू त़डाक तक आ गई.. विज ने ये तक कह दिया कि य़हां आपकी कोई गुंडागर्दी नहीं चलेगी. इस पर इनेलो विधायकों का पारा और चढ़ गया औऱ अपनी नाराजगी जताने के लिए वो वेल में पहुंच गए.

इस हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही काफी देर तक बाधित रही. हालांकि बाद में अमर्यादित भाषा को सदन के रिकॉर्ड से अलग कर दिया गया

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply