• December 23, 2018

विद्यार्थी जीवन से ही बच्चे यदि बड़ी सोच के साथ अध्ययन करेंगे तो देश के स्वर्णित भविष्य में उनकी उल्लेखनीय भागीदारी—सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर

विद्यार्थी जीवन से ही बच्चे यदि बड़ी सोच के साथ अध्ययन करेंगे तो देश के स्वर्णित भविष्य में उनकी उल्लेखनीय भागीदारी—सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर

बहादुरगढ़———हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाते हुए उन्हें बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदत्त की जा रही है। मौजूदा सरकार ने ढांचागत विकास के साथ ही गुणवत्तापरक शिक्षा पर जोर दिया है।

सहकारिता मंत्री ग्रोवर रविवार को सनातन धर्म शिक्षा समिति की ओर से संचालित सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

समारोह में विधायक नरेश कौशिक विशिष्ट अतिथि रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता परोपकारी सभा के प्रधान हरीश बत्तरा ने की। सहकारिता मंत्री श्री ग्रोवर व विधायक कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उत्सव में मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि लक्ष्य साधकर किया गया कार्य निश्चित तौर पर जीवन में आगे बढऩे की सीख देता है। ऐसे में विद्यार्थी जीवन से ही बच्चे यदि बड़ी सोच के साथ अध्ययन करेंगे तो देश के स्वर्णित भविष्य में उनकी उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी।

उन्होंने आयोजन समिति द्वारा दी जा रही शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि संस्कारों के समावेश के साथ जो अध्यापन कार्य संस्थान की ओर से किया जा रहा है वह देश के भविष्य की मजबूत नींव का निर्माण हो रहा है। ज्ञान, अध्यात्म व संस्कारों के साथ युवा शक्ति को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की जा रही है जिसके लिए शिक्षा सभा बधाई की पात्र है।

ग्रोवर ने बताया कि हरियाणा सरकार मूल्यों आधारित शिक्षा को लेकर सजग है और विभिन्न स्वरूप के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार किए जा रहे हैं जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है।

विधायक नरेश कौशिक ने हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर का स्वागत करते हुए बताया कि बहादुरगढ़ हलका शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आधारभूत विकास का प्रतिबिंब बन रहा है।

मौजूदा सरकार के चार साल के कार्यकाल में बड़ा परिवर्तन हलके की जनता को देखने को मिला है। साथ ही युवा शक्ति को समाज में नेक नीयत व ईमानदारी के साथ कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से रोजगार से जोडऩे की सार्थक पहल हुई है।

उन्होंने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोते हुए सरकार की जनसेवा को समर्पित योजनाओं का लाभ हर आमजन को दिया जा रहा है। अतिथिगण ने समारोह में विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए जीवन में नई उमंग व उत्साह के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी किया।

इस मौके पर शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी सोमनाथ ऐलावाधी, संजीव पसरीजा, रमेश चंद्र, मुरार चंद्र बत्तरा, शंकर दास गिरधर, अमरनाथ टुटेजा, मोहन लाल, महेंद्र बत्तरा, राजदीपक, चंद्रशेखर, अशोक दुआ, संतलाल खुराना, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, दिनेश शेखावत, कृष्ण चंद्र, नरेश गौड़, इंद्र नागपाल, जोगेंद्र दलाल, प्रवीण वाल्मीकि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply