• February 26, 2017

विकास में कोताही बर्दाशत नही–नीना सतपाल राठी

विकास में कोताही बर्दाशत नही–नीना सतपाल राठी

झज्जर/बहादुरगढ़ (विशेष पत्रकार गौरव शर्मा)———-बहादुरगढ़ में राजनीति सियासत की बात करे तो पार्षद ने जारी प्रेस बयान में कहा कि पिछले काफी समय से हो रही वार्ड 30 की अनदेखी के बाद अब यहां पर पार्षद नीना सतपाल राठी के अथक प्रयासों से विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है।

लंबे समय से वार्डवासियों की ओर से यहां सबसे पुरानी 66 फुटा रोड के बनवाने की मांग भी पूरी हो गई है। शनिवार से जे.सी.बी के माध्यम से इस पर काम भी शुरू हो गया। जिससे वार्ड के अधीन आने वाली कई कॉलोनी के लोगों ने काफी खुशी जाहिर की है साथ में पार्षद का आभार भी जताया है।1

पिछले काफी समय से पटेल नगर से ओमक्स को जोडऩे वाले 66 फुटा रोड बदहाल पड़ा था। यहां पर हादसे होते रहते थे। इसको बनवाए जाने को लेकर पार्षद नीना सतपाल राठी ने कई बार अधिकारियों व नप बोर्ड के समक्ष भी आवाज उठाई थी। लेकिन काम सिरे नहीं चढ़ रहा था। लेकिन अब वार्डवासियों के साथ मिलकर

जब पार्षद ने पूरजोर तरीके से यहां की इस प्रमुख समस्या के समाधान को लेकर संघर्ष किया तो तब जाकर इसका टैंडर लगा। अब इस पर काम भी शुरू हो गया। इससे वार्ड-30 के अधीन आने वाली कॉलोनी पटेल नगर, सैनिक नगर, ओमेक्स व जे.ई कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए पार्षद का आभार भी जताया है।

रोड के निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान रखे जाने की मांग की है ताकि लंबे समय तक इस रोड से लोगों को काफी फायदा मिल सके। उन्हें आने-जाने में परेशानी न हो। पार्षद पति सतपाल राठी ने कहा कि इस रोड के बनवाए जाने को लेकर लंबे समय से लोगों को इंतजार था।

पार्षद नीना राठी ने प्राथमिकता के आधार पर इस काम को पूरा कराने के लिए खूब संघर्ष करते हुए आवाज उठाई। उसके फलस्वरूप ही इस पर काम शुरू हो पाया है। रोड को लेकर खूब राजनैतिक रोटियां भी सेंकी गई लेकिन लोगों को सुविधाएं दिलाने में किसी ने ध्यान नहीं दिया बल्कि पार्षद ने उनकी आवाज बुलंद करते हुए इस काम को पूरा कराने की ठान रखी थी जिसकी बदौलत ही यह सब अब पूरा हो पाया है।

इस रोड के साथ बने क्षेत्र में कई बड़े प्राइवेट स्कूल व अन्य संस्थान भी खुले हुए हैं। खस्ताहाल होने के कारण बच्चों को कीचड़ के बीच से होकर जाना पड़ता था। लेकिन अब इसके बनने के बाद उन्हें आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

नालों के बनाए जाने की उठी मांग-

यहां के निवासियों रोहताश सिंह मलिक, नफे सिंह जून, दलीप सिंह दलाल, कपूर सिंह राठी, अशोक उर्फ नान्हे, गुलाब सिंह, छग्गन लाल, राजू नागपाल, मोंटी सोलधा, सुमन शर्मा, कमलेश, संतोष, भावना समेत कई अन्य महिलाओं ने पार्षद से मांग की है कि वार्ड में गंदे पानी की निकासी के लिए जल्द से नालों का निर्माण करवाया जाए।

पटेल नगर से लेकर सराय औरंगाबाद तक पानी निकासी के लिए पक्का नाला बनवाने के लिए टैंडर जारी करवाए जाने की मांग भी उठाई है।

पार्षद नीना सतपाल राठी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए जल्द समाधान करवाने की बात कही है।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply