• July 12, 2016

विकास के लिये कोई कसर नही

विकास के लिये कोई कसर नही

जयपुर—जल संसाधन मंत्री एवं श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी डॉ. रामप्रताप ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार विकास के लिये कोई कसर नही छोड़ेगी। सरकार द्वारा सर्वांगीण विकास के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। डॉ. रामप्रताप सोमवार को राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त नगरविकास न्यास के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर ये बात कही। उन्होंने कहा कि शहरों में प्रमुख समस्या गंदे पानी की निकासी है। सभी के सहयोग से शहर का विकास होगा।

श्रम नियोजन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार विकास के लिये कोई कसर नही छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीरबल चौक से कोडा चौक तथा चहल चौक से सुखाड़िया सर्किल तक की सड़के गौरव पथ के रूप में विकसित की जायेगी। एनएच 15 से बाईपास तक को भारतमाला योजना के तहत सुन्दर बनाया जायेगा। अमृत योजना के तहत शहर में 55 करोड़ रुपये विकास के लिये खर्च किये जायेगे। उन्हाेंंने कहा कि नगर विकास न्यास विकास के जो प्रस्ताव लेंगे, वे सभी मंजूर होंगे।

राज्य सरकार ने न्यास अध्यक्षों को बहुत सारी शक्तियां दे रखी है, फिर भी राज्य स्तर के कार्य नही रूकने दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित कॉलोनियों में अधिक सुविधा दी जाये तथा अविकसित कॉलोनियों के निवासियों को पट्टे जारी किये जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये जा रहे है।

सरकार द्वारा जो भी योजना बनायी जाती है, वो गरीब को ध्यान में रख कर बनायी जाती है। श्री कुलदीप धनकड़ ने भी राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सेम की समस्या हो या अन्य का समाधान किया जायेगा। स्किल इंडिया में राजस्थान अग्रणी है। श्रीगंगानगर जिले में अनेक सड़के जो कई वर्षों से टूटी हुई थी, वे सभी स्वीकृत हो चुकी है। नवनियुक्त न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल ने कहा कि शहर के हालात वर्तमान में ठीक नही है। सभी का सहयोग लेकर शहर को साफ-सुथरा बनाया जायेगा।

सर्वप्रथम शहर को कचरा मुक्त करेंगे, टूटी सड़कों पर पेचवर्क का कार्य किया जायेगा। इसके पश्चात शहर में जवाहर नगर से बड़ी आवासीय योजना हाथ में ली जायेगी, जिसमें गरीबों के आवास भी बनाये जायेगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यंमत्री आवास योजना में ऎसे बेघर वाले गरीबों को पक्के मकान दिये जायेंगे। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री पी.सी.किशन ने नवनियुक्त न्यास अध्यक्ष को शपथ दिलवायी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply