• October 7, 2015

विकास कार्यो के लिए निर्देश – आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल

विकास कार्यो के  लिए निर्देश – आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल

जयपुर – जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल ने रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों के तहत जेडीए द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो का मौके पर जायजा लेने के लिए मंगलवार को सुबह के सत्र में जवाहर लाल नेहरू मार्ग तथा सायं को टोंक रोड का दौरा किया तथा यहॉ चल रहे विकास कार्यो को समयब्द्ध कार्यक्रम के तहत पूरा करने के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण को और अधिक निखारने के निर्देश दिए हैं।
श्री अग्रवाल ने सुबह के सत्र में रामनिवास बाग से जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित जवाहर सर्किल तक दौरा किया। उन्होंने कहा कि सुगत यातायात की दृष्टि से जेब्रा क्रॉसिंग 10-15 फीट में टाईल्स लगवाए जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जेडीसी ने कहा कि इस रोड पर एक जैसे विद्युत पोल स्थापित किए जाएं तथा बिजली के पिल्लर बॉक्स जहां-जहां खुले हुए उन्हें बंद किया जाए। उन्होंने कुछ स्थानों पर सड़क के मीडियन से लोगों के आवागमन की वजह से पौधों को हुए नुकसान को तुरंत ठीक करने तथा उस गेप को भी भरने के निर्देश दिए, जहॉ से लोग गलत तरीके से सड़क पार करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य ना केवल रिसर्जेंट राजस्थान अपितु इसके बाद भी आवश्यकतानुसार जारी रखें।
जेडीए आयुक्त ने अपरान्ह् बाद अजमेरी गेट के निकट से सीतापुरा तक टोंक रोड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फुटपाथों की मरम्मत, बस शेल्टर्स की सफाई, सड़क के दोनों छोर पर जहॉ कहीं भी अस्थाई अतिक्रमण दिखाई दें उन्हें हटाने की कार्यवाही करने, विद्युत तारों को दुरूस्त करने, स्ट्रीट लाईट एवं ट्रैफिक लाईट के पोल पर रंग रोगन करने, सड़क के मीडियन पर पौंधो को व्यवस्थित तरीके से लगाने, जहॉ पर गेप आ रहा है उसे भरने सहित सड़क की चौड़ाई बढ़ाने आदि के कार्यो को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों के साथ यादगार से एसएमएस अस्पताल, सूचना केंद्र तिराहा, नारायण सिंह सर्किल, रामबाग चौराहा, लक्ष्मी मंदिर तिराहा से होते हुए दुर्गापुरा ऐलीवेटेड रोड, आश्रम तिराहा, तारों की कूट, प्रताप नगर, बम्बाला पुलिया होते सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में ईपी-आईपी तक दौरा कर अभियंताओं को विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने इन सभी स्थानों पर जहॉ कहीं भी विकास कार्य चल रहे हैं, उनकी कडी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के कार्य में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
भ्रमण के दौरान निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एवं द्वितीय सर्वश्री एन.सी. माथुर, ललित शर्मा, सभी अधीक्षण अभियंताओं सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply