• July 6, 2018

विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं अधिकारी :–विधायक नरेश कौशिक

विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं अधिकारी :–विधायक नरेश  कौशिक

बहादुरगढ़——–विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि विकासात्मक योजनाओं का लाभ आमजन को जल्द से जल्द मिल सके।

विधायक कौशिक रेस्ट हाऊस परिसर में विभागीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

विधायक कौशिक ने अधिकारियों को कहा कि विभागीय स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की नियमित मोनिटरिंग की जाए और पूरी पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य निर्धारित समयानुसार पूरे किए जाएं।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया से विभाग की अपडेट रिपोर्ट लेते हुए कहा कि नए बस स्टैंड के निर्माण कार्य के साथ ही उत्तरी बाईपास बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और यदि मुख्यालय स्तर पर प्रक्रिया के तहत कार्य चल रहा है तो वे स्वयं उसे आगे बढ़ाएंगे।

विधायक के समक्ष कार्यकारी अभियंता पठानिया ने बताया कि बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उनके विभाग के जरिए करीब 150 करोड़ रूपए की लागत से सड़क व भवन तंत्र की मजबूती के साथ निर्माण कार्य युद्धस्तर पर हो रहे हैं।

उत्तरी बाईपास का निर्माण बहादुरगढ़ क्षेत्र के विकास की धुरी बनने जा रहा है जिससे न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम क्षेत्र का सीधा निर्बाध रूप से जुड़ाव भी होगा।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग(भवन एवं मार्ग) बहादुरगढ़ के माध्यम से शहरी क्षेत्र में नया बस स्टैंड निर्माण करने के साथ ही उत्तरी बाईपास का निर्माण, सैनिक रेस्ट हाऊस निर्माण, ई दिशा केंद्र का आधुनिकीकरण, गेट वे आफ हरियाणा का देश की राजधानी से सीधा जुड़ाव करने के लिए सड़क विस्तारीकरण व नवीनीकरण योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है।

——- निर्माण कार्य ——-

सैक्टर 9 बाईपास के साथ करीब 24 करोड़ रूपए की लागत से नए बस स्टैंड का निर्माणाधिन।

करीब 11 करोड़ रूपए की लागत से कर्मशाला का भी शिलान्यास।

करीब 13 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से सरकारी आवासीय कालोनी विकासित।

करीब 6 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से शहर में सैनिक रेस्ट हाऊस का निर्माण प्रारुप।

करीब 7 करोड़ रूपए से कसार गांव में नया स्कूल भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ।

जाखौदा गांव में भी राजकीय विद्यालय के नए भवन का कार्यारंभ ।

विधायक ने लोक निर्माण विभाग सहित मार्केटिंग बोर्ड, पंचायती राज विभाग सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अपडेट रहते हुए रिपोर्ट नियमित रूप से उन्हें भी देने को कहा।

इस मौके पर एसडीओ मार्केटिंग नरेंद्र, एसडीओ पंचायती राज राजपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply