• June 27, 2017

विकास कार्यों का लोकार्पण–समस्या समाधान के निर्देश

विकास कार्यों का लोकार्पण–समस्या समाधान के निर्देश

जयपुर—————– उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सोमवार को राजसमन्द जिले के राज्यवास में विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जनता की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों से क्षेत्र के सम सामयिक हालातों पर चर्चा करते हुए ग्राम्य विकास का फीडबैक लिया।
1
श्रीमती माहेश्वरी ने राज्यवास में मगरा विकास के अन्तर्गत 9.59 लाख रुपए लागत से निर्मित उच्च जलाशय (पेयजल टंकी) का उदघाटन किया। इसके बाद उन्होंने मगरा विकास के अन्तर्गत ही 2 लाख रुपए की लागत से जोधपुरिया में बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय व राज्यावास से वेणाखेड़ा सड़क का लोकार्पण किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया।

उच्च शिक्षा मंत्री की ग्रामीणों ने ढोल-ढमकों की गूंज के साथ भव्य अगवानी की और पुष्पहारों से स्वागत किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों से सम सामयिक हालातों, पानी-बिजली, चिकित्सा, खेती-बाड़ी आदि के बारे में चर्चा की और ग्रामीण विकास का फीडबैक लिया।

श्रीमती माहेश्वरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबधितों को समाधान करने के निर्देश दिए। श्रीमती माहेश्वरी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया और कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की खूब सारी योजनाएं हैं जिनके बारे में जानकारी पाएं और अपना विकास करें तथा क्षेत्र के सामुदायिक उत्थान में भी भागीदारी निभाएं।

राज्यवास के नवलपुरा में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार गांवों के उत्थान तथा ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतों एवं सुख-सुविधाओं के लिए पूरे मन से प्रयास कर रही है और इसी का परिणाम है ग्रामीणों की तकदीर और ग्राम्यांचलों की तस्वीर बदलने लगी है। लोग दिल से इस बात का अहसास करने लगे हैं कि वाकई बहुआयामी विकास हो रहा है।

उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं तथा उनके लाभों के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को समझाया तथा आह्वान किया कि वे इनका फायदा उठाकर विकास की मुख्य धारा का आनंद पाएं।

समारोह में उप जिलाप्रमुख श्रीमती सफलता गुर्जर, प्रधान श्रीमती रीना कुमावत, समाजसेवी सत्यनारायण पूर्बिया, महेश आचार्य, किशोर गुर्जर, पर्वतसिंह आसिया, पंचायत समिति सदस्य श्री सम्पतराम चौहान, सरपंच बाबूलाल खारोल, पूर्व सरपंच दिग्विजयसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण, समाजसेवी, अधिकारीगण एवं ग्रामीण नर-नारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply