• June 7, 2018

विकास कार्यों का निरीक्षण–मैट्रो से ड्रैन तक —- उपायुक्त सोनल गोयल

विकास कार्यों का निरीक्षण–मैट्रो से ड्रैन तक —- उपायुक्त सोनल गोयल

बहादुरगढ़————उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियांवयन के साथ ही गेट वे आफ हरियाणा बहादुरगढ़ विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
Capture
शहर को जल्द ही जहां मैट्रो की सौगात मिलने जा रही है वहीं केएमपी एक्सप्रेस हाई वे का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। शहर के साथ से निकल रही वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण व सड़क निर्माण सहित नए बस स्टैंड के निर्माण कार्य के साथ ही बहादुरगढ़ विकास का द्योतक बन रहा है।

बहादुरगढ़ उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों का उपायुक्त सोनल गोयल ने एसडीएम जगनिवास सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और मौका मुआयना करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ग्रीन लाइन विस्तारीकरण के साथ मैट्रो की सौगात :

उपायुक्त सोनल गोयल ने ग्रीन लाइन विस्तारीकरण के तहत बहादुरगढ़ क्षेत्र में बने मैट्रो स्टेशन बस स्टैंड बहादुरगढ़ तथा सिटी पार्क स्टेशन का दौरा किया। दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने मैट्रो स्टेशन के टिकट काऊंटर से लेकर यात्रियों के आवागमन रूट, पार्किंग व्यवस्था व अन्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली।

उपायुक्त ने कहा कि मुंडका से बहादुरगढ़ इस ग्रीन लाइन ट्रैक पर चार स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बने हैं जबकि तीन स्टेशन बहादुरगढ़ क्षेत्र में बनाए गए हैं। एमआईई स्टेशन, बस स्टैंड व सिटी पार्क मैट्रो स्टेशन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इन स्टेशनों के माध्यम से पश्चिमी हरियाणा के लोगों का जुड़ाव मैट्रो के माध्यम से देश की राजधानी से सीधा होगा।

उन्होंने बताय कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में बने मैट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी इंद्रलोक व कीर्तिनगर से होगी और प्रतिदिन करीब एक लाख यात्री इस मैट्रो योजना से लाभांवित होंगे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा मापदंडों को डीएमआरसी से पूरी तरह से परख लिया है और अब जल्द ही ग्रीन लाइन मैट्रो विस्तारीकरण के तहत मैट्रो को आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा।

उन्होंने डीएमआरसी के अधिकारियों को मैट्रो स्टेशन के पास सौंदर्यकरण करने के साथ ही स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाने के भी आदेश दिए। वहीं सिटी पार्क के साथ स्थित पार्क के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण के बारे में भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी को निर्देश दिए।

डीएमआरसी से अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर विभाग की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।

वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण व सड़क निर्माण:

उपायुक्त सोनल गोयल ने बहादुरगढ़ शहर से निकल रही वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। करीब चार किलोमीटर बहादुरगढ़ क्षेत्र में वेस्ट जुआ ड्रेन को पक्का करने के साथ ही ड्रेन के दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा कर दिया जाएगा और इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 67 करोड़ रूपए की राशि खर्च होना अनुमानित है।

उन्होंने नगरपरिषद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ काम करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस मेगा प्रोजेक्ट से बहादुरगढ़ में विकासात्मक बदलाव लोगों के सामने होगा।

उन्होंने मौके पर ही जनस्वास्थ्य एवं नगरपरिषद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आगामी 15 जून तक बरसात से पूर्व ही सभी नालों व सीवरेज की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए ताकि बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति कहीं पैदा न हो सके।

नए बस स्टैंड निर्माण कार्य का जायजा : उपायुक्त गोयल ने बहादुरगढ़ सैक्टर 9 के सामने बाईपास के साथ निर्माणाधीन नए बस स्टैंड का भी जायजा लिया। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया ने बताया कि करीब 24 करोड़ रूपए की लागत से नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित अवधि में यह प्रोजेक्ट आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा।

उपायुक्त ने केएमपी एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की भी जानकारी निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से ली।

उद्यमियों से रूबरू :———– बहादुरगढ़ विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त बीसीसीआई सभागार में उद्यमियों से भी रूबरू हुई। इस दरम्यान बीसीसीआई पदाधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष कुछ समस्याएं भी रखी जिन पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश मौके पर ही दिए।
1
उन्होंने एमआईई परिसर का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने के आदेश भी संबधित अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सोनल गोयल के साथ एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, बीडीपीओ रामफल, तहसीलदार मुख्तियार शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया,बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता रामपाल सिंह, नगरपरिषद ईओ अपूर्व चौधरी, एमई ओमदत्त, एचएसआईआईडीसी से जीएम राजीव कुमार, डीआईसी से एजीएम रोहतास, कृषि विभाग के एसडीओ डा.सुनील कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी विकास ढांडा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply