• January 1, 2019

विकासोन्मुखी योजनाओं का साक्षी साल 2019 — विधायक नरेश कौशिक

विकासोन्मुखी योजनाओं का साक्षी साल 2019 — विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़—-साल 2019 नई उमंग व आधारभूत संरचना के साथ बहादुरगढ़ हलके के लिए अनेक विकासोन्मुखी योजनाओं का साक्षी बनेगा जिसका लाभ हर आमजन मानस को मिलेगा।

विधायक नरेश कौशिक द्वारा निभाए जा रहे कुशल जनप्रतिनिधित्व का ही परिणाम है कि वर्तमान सरकार के इन चार सालों में जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य हुए हैं और लंबित जनसमस्याओं का स्थाई समाधान किया गया है।

विधायक नरेश कौशिक की सजगता के फलस्वरूप बहादुरगढ़ क्षेत्र में जहां सड़क तंत्र मजबूत हुआ है वहीं जनभागीदारी के साथ आर्थिक विकास की ओर भी हलके ने कदम बढ़ाए हैं।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिए अपने संदेश में विधायक नरेश कौशिक ने हलकावासियों द्वारा दिए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लोगों के निरंतर सहयोग के बलबूते वे विकासात्मक बदलाव ला रहे हैं और यह क्रम अनवरत जारी रहे इसके लिए जनसुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि साल 2019 में वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण व सुधारीकरण का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा चूंकि करीब 67 करोड़ रूपए की लागत से ड्रेन को पक्का करने के साथ ही उसके दोनों ओर सड़क का निर्माण कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर जारी है। शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए वेस्ट जुआ ड्रेन के साथ ही उत्तरी बाईपास की सौगात भी नए साल पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाए और 100 बेड के नागरिक अस्पताल का विस्तारीकरण करते हुए 200 बेड की व्यवस्था के साथ अस्पताल के लिए नए भवन की आधारशिला रखी गई।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि साल 2018 में मैट्रो सिटी के रूप में बहादुरगढ़ की पहचान कायम हुई है और जनभावनाओं के अनुरूप ही क्षेत्र के तीनों मेट्रो स्टेशन का नाम रखा गया है। मेट्रो सेवा के आगमन के कारण पुराने बस स्टैंड पर स्थानाभाव होने के कारण बाईपास सैक्टर 9 केसामने नया बस स्टैंड निर्माणाधीन है जोकि 2019 में बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि आटो मार्केट भी नए साल में शुरू हो जाएगी और ट्रांसपोर्ट नगर भी बहादुरगढ़ में विकसित होगा। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की आवासीय सुविधा के लिए आफिसर कालोनी तैयार होगी। सामाजिक सौहार्द के प्रतीक नए सामुदायिक केंद्र भी हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बन रहे हैं।

सरकार की योजना के तहत कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर नए स्मार्ट सिटी विकसित होंगे जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा। शहरी क्षेत्र के लोगों को अमृत योजना का लाभ नए साल में मिलेगा और पेयजल व सीवरेज सिस्टम को इस योजना के तहत नया स्वरूप दिया जाएगा।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए विकास में भागीदार बनाया जा रहा है और वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से सजग हैं।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply