- March 17, 2018
वाहनों पर बत्ती का प्रयोग कर रहे अधिकारियों का परिवहन विभाग पहचान करे– श्री आर.आर. जोवल, अतिरिक्त मुख्य सचिव
चण्डीगढ़—– हरियाणा परिवहन विभाग ने लोगों से ऐसे अधिकारियों की पहचान करने और सरकार के ध्यान में लाने की अपील की है, जो वाहनों पर बत्ती का प्रयोग कर रहे हैं ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार वीआईपी कल्चर के चलन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
यदि इन निर्देंशों के बावजूद कोई इस तरह का वाहन चलता पाया जाता है तो इसका फोटो खींच कर चालान अधिकारी को इसकी सूचना भेजी जा सकती है।
परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर.आर. जोवल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग को इन निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
उपायुक्तों से भी इन निर्देर्शों के उल्लंघन में चलाए जा रहे वाहनों का चालान करवाने का आग्रह किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नए भारत का निर्माण करने और वीआईपी कल्चर का चलन खत्म करने के उद्देश्य से वाहनों पर लाल बत्ती का प्रयोग रोकने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि हर भारतीय स्पेशल है, हर भारतीय वीआईपी है।
प्रधानमंत्री के निर्देशों के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा लाल बत्ती का इस्तेमाल रोकने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी। बहु-रंगी बत्ती की अनुमति दी गई थी और वह भी केवल आपातकालीन ड्यूटी के मामले में थी।
यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि बहु-रंगी बत्ती का प्रयोग उस समय नहीं किया जाना चाहिए जब वाहन निर्दिष्ट ड्यूटी पर न हो।