• March 22, 2018

वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं दीक्षांत समारोह

वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं दीक्षांत समारोह

बादली/बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)——हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है।
Capture
विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मेहनत के बलबूते पर नौकर बनने की बजाय मालिक बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़े। कृषि मंत्री श्री धनखड़ बादली स्थित चौ.धीरपाल राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं दीक्षांत समारोह में नव स्नातकों को डिग्रीयां प्रदान करने उपरांत अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने नव स्नातकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

श्री धनखड़ ने कहा कि जो जैसा सपना देखता है,वही सपने साकार होते हैं, लेकिन सपनों को साकार करने के लिए एकाग्रता से पढ़ाई जरूरी है।

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे खुद बड़े बनकर देश और प्रदेश की उन्नति में अपना विशेष योगदान दें।

श्री धनखड़ ने छात्र-छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता में निहित कर्म,विकर्म और अकर्म के सिद्धांत पर चलते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि आज अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कारो के कारण संसार की आधी दुनिया में भारत की गूंज है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढऩा चाहिए,बिना लक्ष्य लिए हमारा कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता, उसके लिए ———– कठिन साधना —–अति आवश्यक है।

पारितोषिक वितरण समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एस.एन.शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा वर्ष भर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि कालेज की ओर से विद्यार्थियों को बेहतरीन और गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। शिक्षा के साथ साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर बादली के एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, रविभान राठी, आनंद सागर, सुनील गुलिया, रोटरी क्लब के प्रधान उदय भान पूनिया, बादली के बीडीपीओ परमेंद्र कुमार, तहसीलदार कंवल सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply