• April 3, 2017

वार्ड नंबर 16-अंधेरे से उजाले की ओर- हाई मास्ट लाइटें – पार्षद गुरदेव राठी

वार्ड नंबर 16-अंधेरे से उजाले की ओर- हाई मास्ट लाइटें – पार्षद गुरदेव राठी

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—–बहादुरगढ़ नगर परिषद में इन दिनों विकास की राह पर वार्डो को रोशन करने की पहल की जा रही है। आपको बता दे कि लंबे समय से बदहाल और अव्यवस्था से घिरे वार्ड नंबर-16 के दिन बहुरने लगे हैं। पार्षद गुरदेव राठी के प्रयासों से शहर के नजफगढ़ रोड पर स्थित चौगान माता मंदिर और मेन बाजार में पुरानी सब्जी मंडी अब हाईमास्ट लाइट से रोशन होगी।1

नगर परिषद द्वारा करीब ढ़ाई लाख रुपए की लागत से ये दोनों लाइट लगवाई गई हैं। राठी के अनुसार वार्ड में गत दो माह में 10 स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं और 20 जल्द लगवाई जाएंगी।

नगर पार्षद गुरदेव सिंह राठी के अनुसार जटवाड़ा मौहल्ला के 7 बिसवा के एंट्री प्वाइंट पर चौगान माता मंदिर और मेन बाजार में पुरानी सब्जी मंडी पर हाईमास्ट के चालू होते हुए आस-पास का क्षेत्र रोशनी से जगमग हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही थी। इन स्थानों पर रोशनी का उचित प्रबंध नहीं होने से रात्रि के समय अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती थी। जिसे देखते हुए उन्होंने पार्षद का कार्यभार संभालते ही हाईमास्ट लाइट लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। जो आज पूरी हो गई।

उन्होंने बताया कि गत दो महीनों में वार्ड में 10 स्ट्रीट लाइटें विभिन्न स्थानों पर लगाई जा चुकी हैं और जल्द ही 10 लाइटें वार्ड की गलियों तथा 10 लाइटें बाजार में लगवाई जाएंगी।

रविवार को पार्षद गुरदेव राठी का आभार जताते हुए ज्ञान राठी, महेंद्र सिंह, धर्मपाल राठी, मोहित शर्मा, जगदीश अरोड़ा, प्रीतम खत्री, वेद प्रकाश, आशीष गोयल व मनोज राठी आदि ने बताया कि लंबे समय से वार्ड में रोशनी न होने से काफी परेशानी हो रही थी।

वार्ड-16 के मुख्य मार्ग और गलियों में रात के समय प्रकाश रहे, इसके लिए पार्षद गुरदेव राठी के प्रयासों से लाखों रुपए की लागत से हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइट लगवाई जा रही हैं।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply