वर्ष 2022 तक 10,700 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का लक्ष्य -ब्रजेश पाठक

वर्ष 2022 तक 10,700 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का लक्ष्य -ब्रजेश पाठक

लखनऊ (नवसंचार सूत्र)———– उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, न्याय एवं विधायी एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि उ0प्र0 सरकार स्वच्छ ऊर्जा और सौर ऊर्जा कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में निजी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2022 तक 10700 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन के लिए इकाई स्थापित करने पर सौ फीसदी स्टाम्प शुल्क में छूट देने का प्राविधान किया गया है।

श्री पाठक बताया कि सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन में निजी भागीदारी के तहत थर्ड पार्टी, ओपेन एक्सेस एवं सोलर पार्क के विकास का प्राविधान है। सरकारी एवं अर्द्धसरकारी भवनों में रिन्यूवल एनर्जी सप्लाई कम्पनी (रेस्को) द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाये जाने का प्राविधान किया गया है। सोलर पावर परियोजनाओं के लिए आॅनलाइन एकल विन्डो क्लीयरेन्स की व्यवस्था की गयी है।

श्री पाठक ने बताया कि सोलर रूफटाप पावर प्लांट पर 30 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता के अलावा 15 हजार रुपये प्रति किलावाट अधिकतम 30 हजार रुपये प्रतिकिलोवाट रुपये प्रति उपभोक्ता अनुदान देने की व्यवस्था सरकार ने की है।

राज्य के सतत विकास के लिए स्वच्छ ऊर्जा और सौर ऊर्जा कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने का निर्णय लिया है। सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं।

अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 512 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित हैं। इसमें वर्ष 2017-18 में 280 मेगावाट क्षमता की ऊर्जा आधारित परियोजनाएं शुरू की गयी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में 39.16 मेगावाट क्षमता की सोलर रूफटाप परियोजनाएं स्थापित की गयी हैं।

पंण्डित दीनदायाल उपाध्याय योजना के तहत वर्ष 2017-18 में ऊर्जा विकास खण्डो के मुख्य ग्रामीण बाजारों के सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए 7850 सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना की गई है। इनसे बाजार आज जगमगा रहे हैं।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी – अजय द्विवेदी
फोन नम्बर : 0522 2239023

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply