• April 15, 2018

वर्तमान भारत के शिल्पकार हैं बाबा भीमराव अंबेडकर: धनखड़

वर्तमान भारत के शिल्पकार हैं बाबा भीमराव अंबेडकर: धनखड़

झज्जर————– हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब के व्यक्तित्व को समझना व उनका अनुसरण करना उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि है।
1
कृषि मंत्री शनिवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्होंने अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

श्री धनखड़ ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा के जोडऩे के लिए जो काम किया उसका परिणाम आज सामने है। सामाजिक, राजनीतिक सहित तमाम क्षेत्रों में इसका लाभ उन लोगों को मिल रहा है जिनके लिए यह व्यवस्था की गई थी। ऐसे हर व्यक्ति जिसने इस व्यवस्था से लाभ लिया वह उस व्यक्ति पर एक तरह से बाबा साहेब का ऋण है और इसे उतारने के लिए आरक्षण का लाभ लेने वाला व्यक्ति समाज के किसी एक जरूरतमंद पिछड़े व्यक्ति का भी सहारा बने जो उसके परिवार का हिस्सा न हो। यह परोपकार बाबा साहेब के प्रति श्रद्धाजंलि होगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन और व्यक्तित्व को समझने के लिए नई पीढ़ी के लोगों उनकी पुस्तके पढ़े। मैंने स्वयं भी अनेक बार बाबा साहेब का पढ़ा और जितनी बार पढ़ा उससे प्रेरणा मिलती है। संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब बेशक अनुसूचित जाति वर्ग से थे लेकिन ड्राफ्टिंग का काम अपनी योज्यता से।

भारत के पहले कानून मंत्री भी अपनी योग्यता के आधार पर बने। उनका ध्येय था कि सरकार सामाजिक बदलाव का माध्यम बने और वे सफल हुए। हमे भी इस बात की भी चिंता होनी चाहिए कि हम क्या करे। बाबा साहेब के पास निजी जीवन को बेहतर ढंग से जीने के लिए अनेक विकल्प थे वो रास्ता आसान था। लेकिन उन्होंने देश के लिए काम करने के रास्ते को चुना। समाज में विषमता समाप्त करने के लिए परिश्रम किया। वे पूरी तरह राष्ट्रवादी व्यक्ति थे।
1
बाबा साहेब ने विकल्प होने के बावजूद उस धर्म को स्वीकार नहीं किया ,जिसकी जड़ भारत की भूमि पर न हो। यह उनका राष्ट्रवाद है। बौद्ध धर्म को स्वीकार किया। सही मायनों में बाबा साहेब वर्तमान भारत के शिल्पकार थे। धनखड़ ने कहा कि जयंती मानने उनसे सीखे, जाने, पढ़े और उनका ऋण उतारने के लिए महान बनाए। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का नेक कार्य कर रही है।

पूर्व मंत्री कांता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समाज को शिक्षित और सक्षम बनाने के लिए समर्पित कर दिया। भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री धर्मेद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने सर्व समाज के उत्थान के लिए काम किया। सुनीता चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि हमें बाबा साहेब की शिक्षाओं और संस्कारों को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। हरियाणा स्टेट रोजगार गांरटी बोर्ड सलाहकार राय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा समाज के जरूरतमंदों का जीवन स्तर सुधारने का कार्य किया।

महिलाएं हो रही हैं सशक्त:

इससे पूर्व कृषि मंत्री ने स्थानीय पंचायत भवन में शिक्षा विभाग की ओर से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के प्रति स्वावलंबी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सशक्त हो इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के लिए सिलाई-कढाइ्र्र के प्रशिक्षण की शुरूआत की जा रही है इससे स्वयं रोजगार के साथ-साथ इलाके की बेटिया हुनरमंद भी होंगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच, समर्थ संस्था की प्रतिनिधि अनिता व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने कृषि मंत्री ओ. पी. धनखड़ व अन्य अतिथिगणों को स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन का सदैव प्रयास रहता है कि अनूसूचित समाज के हित में बनाई गई कल्याणकारी नीतियों को प्रभावी ढ़ंग लागू किया जाए।

मुख्यअतिथि ने निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्रा-छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, रविभान राठी, विक्रम कादियान, राजेंद्र शर्मा, दिनेश गोयल, अनिल मातनहेल, महिंद्र कौर, मनीष नंबरदार, प्रकाश धनखड़, कृष्ण कादियान, कृष्ण कोट,प्रिंसिपल राजबीर दहिया सहित काफी सख्यां में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply