• January 1, 2015

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन 15 जनवरी तक

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन 15 जनवरी तक

प्रतापगढ़, 1 जनवरी/ वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। प्रतापगढ़ जिले से इस साल 100 यात्राी इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।

जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने बुधवार को मिनी सचिवालय के सभा कक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संबंधित उपखण्ड कार्यालयों में 5 जनवरी से आवेदन पत्रा भरवाना शुरू कर दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। 27 जनवरी को जिला स्तर पर लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा। 5 फरवरी को चयनित यात्रियों को प्रस्थान की सूचना दे दी जाएगी। पहली यात्राी गाड़ी के फरवरी के दूसरे सप्ताह में रवाना होने की संभावना है।

लाहोटी ने पात्राता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के राजस्थान के मूल निवासी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयकर दाता, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले तथा शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति इस योजना के लिए पात्रा नहीं हैं। इस योजना के तहत पूर्व में यात्रा कर चुके वरिष्ठ नागरिक भी अपात्रा होंगे। 70 वर्ष से अधिक आयु का आवेदक अपने साथ सहायक ले जा सकता है। सहायक की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि इस योजना के तहत जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, तिरूपति, गया-काशी, अमृतसर, सम्मेद शिखर, गोवा, द्वारिकापुरी, बिहार शरीफ व शिरडी की यात्रा की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए जिला स्तर पर चयन एवं समुचित प्रबंध व्यवस्था के लिए प्रभारी मंत्राी या शासन सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यटन विभाग के उप निदेशक व देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

आचार संहिता उल्लंघन की सूचना समय पर भिजवाने के निर्देश

प्रतापगढ़, 1 जनवरी/ जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को पंचायत आम चुनाव 2015 की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी सूचना समय पर भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है। आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी रामावतार मीणा ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन एवं चुनाव संबंधी शिकायतों की सूचना निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन सुबह आठ बजे तक आवश्यक रूप से प्रकोष्ठ के ई मेल एवं नियंत्राण कक्ष दूरभाष नम्बर 01478-220139 पर उपलब्ध कराएं।

प्रतापगढ़ के वाहनों का दूसरे जिलों में अधिग्रहण करें

प्रतापगढ़, 1 जनवरी/ पंचायत आम चुनाव सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रतापगढ़ जिले के वाहनों का दूसरे जिलों में अधिग्रहण नहीं करने का अनुरोध किया गया है। जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने बताया कि पंचायत चुनाव के सफल क्रियान्वयन एवं चुनाव कार्यों के संचालन के लिए निजी वाहनों एवं गैर सरकारी वाहनों का अधिग्रहण करने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।  चुनाव कार्यों में वाहनों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ जिले में टैक्स भुगतान करने वाले वाहनों तथा रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 35 सी/ आरजे 35 सीए/ आरजे 35 यूए/ आरजे 35 यूबी/ आरजे 35 पीए/ आरजे 35 जीए/ आरजे 35 टीए वाले वाहनों को अन्य जिलों में अधिग्रहण करने की कार्यवाही से मुक्त रखा जाएं। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के कलक्टर एवं परिवहन अधिकारियों तथा मध्यप्रदेश के मन्दसौर, नीमच व रतलाम के जिला कलक्टर व परिवहन अधिकारियों को पत्रा लिखा गया है।

पंचायत आम चुनाव के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

प्रतापगढ़, 1 जनवरी /पंचायत आम चुनाव 2015 को स्वतंत्रा, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पादित करने के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रतापगढ़ पचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी राकेश तंवर, राउमावि थड़ा के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, राउमावि फतेहगढ़ के प्राचार्य गोपाललाल तेली, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशोरचन्द्र पाठक,  राउमावि अरनोद के प्राचार्य शान्तिलाल जैन, राउमावि पानमोडी के प्राचार्य मदनलाल तेली, राउमावि नकोर के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार व्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता बी.के

Related post

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

PIB Delhi————– भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग…
“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

PIB Delhi——————- भारत का चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस से ठीक पहले 23 और 24 जनवरी…
ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

Bulletin of the Atomic Scientists  :एक बुद्धिमान व्यक्ति ने एक बार मुझसे कहा था कि राजनीति…

Leave a Reply