- November 15, 2014
वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान: विन्ध्य में अनुकरणीय- केदार शुक्ल
सीधी (विजयसिंह) । विधिक व्यवसाय में विगत् 45 वर्षों से अधिक निरंतर सेवा कर कर रहे 13 वकीलों को जिला अधिवक्ता संघ सीधी ने एक समारोह में शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री व्ही.पी.एस. चौहान की अध्यक्षता, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस आयोजन में म.प्र.स्टेट बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य शिवेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संघ द्वारा सम्मानित महेश प्रसाद पाण्डेय, चन्द्र मोहन गुप्ता, सुधांषु कुमार शर्मा, दिवाकर सिंह चौहान, कमला प्रसाद श्रीवास्तव, तेज बहादुर सिंह, लक्ष्मी नारायण जयसवाल, यदुनाथ सिंह चौहान, रामपाल तिवारी, कामता सिंह चैहान, चूड़ामणिगुप्ता, तेज बहादुर सिंह, गोपाल सिंह परिहार अब वकालत पेषे में तीसरी पीढ़ी के साथ काम कर रहें हैं।
इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मुनीन्द्र द्विवेदी ने अधिवक्ता सभा कक्ष के आधुनिकीकरण, बीमार अधिवक्ताओं सर्व श्री धिरेष प्रताप सिंह, अषोक गुप्ता, शेष मणिपटेल को समुचित उपचार हेतु चिकित्सा अनुदान दिलाने, उपभोक्ता फोरम एवं कमिष्नर लिंक कोर्ट को नियमित कराये जाने का अनुरोध किया।
विधायक केदारनाथ शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र में पहली बार वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह के आयोजन पर जिला अधिवक्ता संघ को साधुवाद देते हुये कहा कि यह एक अनुकरणीय पहल है। श्री शुक्ल ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सुखद् भविष्य की शुभकामना देते हुये आग्रह किया कि वह जीवन पर्यन्त अन्य कनिष्ठ अधिवक्ताओं का मार्ग दर्षन करते रहें। श्री शुक्ल ने अधिवक्ता संघ अघ्यक्ष की मांगा पर नगरीय निकाय चुना व आचार संहिता के कारण आश्वस्त किया कि वह भी अधिवक्ता हैं और इस वर्ग की हर समस्या के निराकरण में वह सदैव ततपर रहेंगें।
म.प्र.स्टेट बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य शिवेन्द्र उपाध्याय ने बीमार अधिवक्ताओं को राज्य अधिवक्ता कल्याण निधि से उपचारार्थ अनुदान दिलने का आष्वासन दिया।
विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
राज्य स्तरीय अधिमान्य
10, अर्जुननगर, सीधी