वनों के गुणात्‍मक वि‍कास के लिए ‘जनसहयोग’ की जरूरत: पर्यावरण मंत्री

वनों के गुणात्‍मक वि‍कास के लिए ‘जनसहयोग’ की जरूरत: पर्यावरण मंत्री
पेसूका ———————– पर्यावरण,वन और जलवायु राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावेड़कर ने वनों के गुणात्‍मक विकास और वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। देश के विकास में वनों के सही मूल्‍य को स्‍वीकार करने पर बल देते हुए उन्‍होंने कहा कि अपने जीवन काल में प्रत्‍येक व्‍यक्ति को 10-15 पेड़ लगाना चाहिए जिससे पेड़ हमारे लिए ‘ऑक्‍सीजन बैंक’ बना सकें। वे आज राजधानी में असोला अभ्‍यारण्‍य में अंतराष्‍ट्रीय वन दिवस पर बोल रहे थे। 

उन्‍होंने कहा कि जिस तरह हम बैंक में पैसा जमा करते हैं उसी तरह ऑक्‍सीजन बैंक के सावधि बैंक के लिए हमें प्रत्‍येक पांच साल में एक पेड़ लगाना चाहिए। मंत्री महोदय ने बताया कि नर्सरियों में वृक्षारोपण में एक परिवर्तन लाया गया है। देखा गया है कि छह फुट लंबाई के पौधों की जीवन दर अधिक होती है। उन्‍होंने कहा कि छात्र परिवर्तन के दूत हैं। इसलिए छात्र ही पर्यावरण की संवेदनशीलता और पोषण को बढ़ावा दे सकते हैं।

इस मौके पर दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री श्री इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्‍ली सरकार राजधानी को हरा-भरा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

श्री जावेड़कर और श्री हुसैन ने इस मौके पर वृक्षारोपण किया और छात्रों को पुरस्‍कार दिए। इस मौके पर श्री जावेड़कर ने इस दौरान हेरिटेज मैप का भी लोकार्पण किया। असोला भाटी अभ्‍यारण्‍य के आसपास के स्‍कूली छात्रों ने नुक्‍कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया। इस नाटक में पृथ्‍वी के दोहन की दशा का चित्रण किया गया। इस मौके पर छात्रों ने एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया।

इस साल अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस का थीम ‘जल और वन’ है ताकि लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके कि कैसे इस ग्रह जीवन के लिए आवश्‍यक ताजा जल की आपूर्ति के लिए वन बहुत जरूरी है। पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार के वन एवं वन्‍य प्राणी विभाग के सहयोग से आज असोला भाटी वन्‍य प्राणी अभ्‍यारण्‍य में अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यावरण दिवस मना रहा है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply