• November 14, 2016

लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्य :- कौशिक

लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्य :- कौशिक

बहादुरगढ़, 14 नवंबर—–विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शहर के रिहायशी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही सार्वजनिक रूप से लोगों की मांग के अनुरूप सुविधाएं प्रदत्त करने में सरकार पूर्णतया सजगता बरत रही है।
14-mla-bhg01
आमजन की सुविधाओं के मद्देनजर विकासात्मक कार्य कराए जा रहे हैं। विधायक सोमवार को शहर के आयोध्या पुरी किला मौहल्ले में स्थित लक्ष्मण दास पार्क परिसर में कालोनी वासियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने पार्क में आने वाले लोगों को लाभ पहुंचाते हुए पर्याप्त सुविधाएं दिए जाने की बात भी कही।

क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद करते हुए विधायक कौशिक ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के अनुरूप भाजपा सरकार विकास के सकारात्मक कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद् बहादुरगढ़ की ओर से शहरी क्षेत्र की गलियों के सुधारीकरण, नवीनीकरण के साथ-साथ वार्डों में चौपालों के निर्माण कार्यों पर भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में करीब 82 करोड़ रूपए की राशि खर्च हो चुकी है और अनेक परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि बहादुरगढ़ हलका विकास की ओर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसमें हलके की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मौहल्ले के लोगों द्वारा विधायक के समक्ष पार्क के सुधारीकरण को लेकर चर्चा की गई जिस पर विधायक कौशिक ने कहा कि पार्क में हाई मास्क लाइट के साथ ही बेट पर ग्रिल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर दी जाएंगी।

उन्होंने नगरपरिषद् अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद् अधिकारियों व मौहल्ले के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पार्क के सामने खाली जमीन का भी दौरा करते हुए उक्त स्थान पर लोगों की मांग पर सामुदायिक केंद्र बनाने पर प्रस्ताव रखने को कहा।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के जनप्रतिनिधि के रूप में विकास कार्य कराने में वे सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के विकास में स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान अनेक बड़ी विकास परियोजनाएं धरातल पर लागू होंगी जिसका लाभ हर जनमानस को मिलेगा।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, अनिल कुमार, ताराचंद मिगलानी, महेश कठपालिया, प्रवीण अरोड़ा, संजय, उमेश, नरेश मल्होत्रा, कृष्ण चावला, कमल बत्तरा, शेखर सैन, पप्पू यादव, कैप्टन बलवान खत्री, रमेश वत्स, अर्जुन दास अरोड़ा, डा.कमल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply