- November 28, 2014
लोक अदालत की यही ‘ भावना’ न कोई जीता न कोई हारा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लोक अदालत का सफल आयोजन
प्रतापगढ़/28 नवम्बर 2014 – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार प्रतापगढ जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन.चन्द्र की अगुवाई एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के सदस्य केशरसिंह बाठी एवं सुनील मेहता की सहभागिता में आज लोक अदालत ऐसी धारा न कोई जीता न कोई हारा’ की तर्ज पर यूनाईटेड इंश्योरेन्स कम्पनी से संबंधित दुर्घटना क्लेम दावों की लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन चन्द्र एवं सदस्य केशरसिंह बाठी एवं सुनील मेहता के अपने सहज एवं सरल स्वभाव के अनुरूप युनाईटेड इंश्योरेन्स कम्पनी से संबधित मामलों की क्रमबद्ध रूप से सुनवाई करते हुए 04 मामलों में 08 लाख 65 हजार रूपये राजीनामा डिक्री हेतु सहमति बनकर लोक अदालत में न कोई जीता न कोई हारा की तर्ज पर अन्तिम निस्तारण होने की मुहर लगी।
आज की लोक अदालत में बीमा कम्पनी की ओर से प्रबन्धक अरूण हेमराजानी, एवं सहायक प्रबन्धक-जी.एल.डामोर एवं बीमा कम्पनी अभिभाषक जयन्तिलाल मोदी एवं सिद्धार्थ मोदी राधावल्लभ सिंधल एवं अनिल सिंघल ने दुर्घटना में पीडित पक्षकारान एवं उनके परिजन के मामलों का निस्तारण लोक अदालत की भावना के अनुरूप कराने में अथक प्रयास करते हुए इन मामलों में राजीनामा कराये।
आज की लोक अदालत में अभिभाषक संघ की ओर से अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अभिभाषक-मांगूसिंह चैहान, अरूण पण्डया, तेजपालसिंह राठौड, कमल सिंह गुर्जर, बलवन्तसिंह बंजारा इत्यादि ने भी अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
नोटः-फोटो भी है।