लूट की योजना बनाते 7 गिरफ्तार

लूट की योजना बनाते 7  गिरफ्तार

बोलरो सवार बदमाशों ने सवारी को लूटा

फिरोजाबाद (विकास पालिवाल / बनवारी लाल कुशवाह) –  बोलरो सवार बदमाशों ने आवाज लगाकर एक सवारी को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर जाकर उसके साथ मारपीट कर 11 हजार रूपये व मोबाइल लूट उसे सिरसागंज में उतार कर भाग गये।

आवास विकास कालोनी निवासी ओमप्रकाश यादव2-2 पुत्र श्रीलाल यादव, जो कि ओम डिग्री कालेज के संचालक के पिता हैं, आज दोपहर एक बजे उरई जाने के लिए मैनपुरी चैराहा पर बस का इंतजार कर रहे थे। काफी इंतजार करने के बाद भी कोई बस नहीं आई। उसी समय समय एक काले रंग की बोलरो जिस पर सपा की झंडी लगी थी। आकर मैनपुरी चैराहा पर रूकी और इटावा की आवाज लगाई।

ओमप्रकाश ने सोचा कि इटावा से वे उरई की बस पकड़ लेगें। यह सोचकर वे बोलरो में बैठ गये। बोलरो में चालक सहित पांच लोग बैठे थे। नौशहरा पुल निकलते ही गाड़ी में बैठे बदमाशों ने ओमप्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनसे 11 हजार की नकदी व उनका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाश ओमप्रकाश को सिरसागंज पव्लिक स्कूल के सामने बोलरो से उतार कर भाग गये।

घटना के बाद ओमप्रकाश ने थाना पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इस संबंध में अज्ञात बोलरो सवार बदमाशों के विरूद्ध लूट की तहरीर दी गई है।

लूट की योजना बनाते 7 मुठभेड़ में गिरफ्तार
० एक किलो चरस,5 तंमचे व 10 कारतूस बरामद
फिरोजाबाद।  थाना शिकोहाबाद पुलिस ने रात्रि के समय मैनपुरी रोड  स्थित एक मकान में लूट की योजना बनाते सात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफतार कर लिया गया। पकड़े गये बदमाशों के पास से पांच तंमचे , दस कारतूस व एक किलो चरस बरामद हुई है।

मैनपुरी रोड स्थित लालजी तौमर की दूकान के सामने कुमर सिंह अमीन के मकान में लूट की योजना बनाने के लिए कुछ बदमाश एकत्र हो रहे थे। इसकी जानकारी मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा।

इस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से फायरिंग की गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाही करते हुए दबिश देकर सात बदमाशों को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से 5 तमंचे 10 कारतूस तथा खोखा के साथ एक किलो चरस भी बरामद बरामद किया हैे।

पकड़े गये बदमाशों में भूरी सिंह उर्फ भूरा, जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी कटरा मीरा, अंशुल गुप्ता बड़ा बाजार, मनीष उर्फ मन्नेश निवासी मोहल्ला खेड़ा, विनय उर्फ गब्बर निवासी हीरा नगर थाना शिकोहाबाद व दीपक उर्फ दीपू निवासी आलीपुर खेड़ा भोगांव, मैंनपुरी शामिल हैं।

फोटो परिचय- पुलिस द्वारा गणेश नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफतार किये गये आरोपी। फोटो संख्या 2
बदमाशों के कब्जे से बरामद करने के बाद सील किये गये तंमचे,कारतूस व चरस। फोटो संख्या 3

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply