• June 9, 2019

लीची से 19 बच्चों की मौत

लीची से 19 बच्चों की मौत

बिहार: मुजफ्फरपुर में ‘लीची’ ने फिर बरपाया कहर, पांच दिनों में 19 बच्चों की हो चुकी है मौत
सिर्फ एसकेएससीएच में इस गर्मी के मौसम में 15 बच्चों की मौत हो चुकी है.

इंसेफलाइटिस बुखार से पीड़ित बच्चों को एईएस मान कर सिम्टम्स के आधार पर इलाज होता रहा है. साथ ही जिला प्रशासन बच्चों की बीमारी को लेकर कितना गंभीर है इसका अंदाजा आप जिले में जारी होने वाली रिपोर्ट से लगा सकता हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार अधपकी लीची को भी इसका कारण माना गया है. दरअसल लीची में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का तत्व इस बुखार का कारण हो सकता है. हर साल कई बच्चे इंसेफलाइटिस की भेंच चढ़ जाते हैं.

भारतीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और सीडीसी ने 2013 और 2014 में इस पर शोध किया.

रिपोर्ट के अनुसार, “2013 के परीक्षणों में एक विशेष लक्षण पाया गया जो किसी टॉक्सिन की वजह से हो सकता है.” 2014 के परीक्षण के दौरान भी बुखार के पीछे किसी संक्रमण का प्रमाण नहीं मिला. इससे भी किसी टॉक्सिन के संपर्क में आने की संभावना को बल मिला.

बुखार फैलने का दौर प्रायः मुजफ्फरपुर में लीची के उत्पादन के मौसम में आता है.

*****8 जून को जारी आधिकारिक रिपोर्ट पर संबंधित अधिकारी 11 जून तक हस्ताक्षर करते हैं. हो सकता है ये मानवीय भूल हो लेकिन अगर एक अधिकारी को तारीख याद नहीं है ऐसे में कैसे वो मरते बच्चों को बचाने की मॉनिटरिंग करेंगे ये भी बड़ा सवाल है.*****

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply