• November 29, 2020

लिंग जांच मामले में मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

लिंग जांच मामले में मोस्ट वांटेड  गिरफ्तार

जयपुर—- राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने शनिवार को लिंग परीक्षण के मामले में लम्बे समय से वांछित चल रहे मोस्ट वांटेड आरोपी झुंझुनूं के खेतडी निवासी अवधेश पांडे पुत्र कुमार शंकर पांडे, उम्र 51 वर्ष को जयपुर के सहकार सर्किल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी अवधेश पांडे गत वर्ष 15 जून को झुंझुनूं के तातेजा गांव में हुये पीसीपीएनडीटी दल द्वारा किये गये डिकाय आपरेशन के दौरान चकमा देकर फरार गया था।

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनीडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नरेश ठकराल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीबीआई थाने में भ्रूण लिंग परीक्षण के 5 प्रकरण दर्ज हैं। साथ ही एक प्रकरण हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में भी दर्ज है, जिसमें आरोपी को सजा भी हो चुकी है।

श्री ठकराल ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से आरोपी अवधेश के बारे में सूचना मिली कि आज वह जयपुर आया हुआ है एवं कुछ समय बाद सहकार सर्किल से जाने वाला है। सूचना के बाद तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शालिनी सक्सेना के निर्देशन में दल गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा भ्रूण लिंग परीक्षण के समय काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन एवं वाहन को भी बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण के लिये पहले वे गर्भवती की रैकी करते हैं। इसके बाद सुविधा अनुसार गर्भवती के घर या एजेंट के बताये किसी अन्य स्थान पर भ्रूण लिंग परीक्षण करते हैं। आरोपी पांडे ने बताया कि मुझे अब तक याद भी नहीं हैं कि कितनी गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग परीक्षण किये हैं।

आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह में सत्येन्द्र निवासी ढाणा पचेरी, सुरेश निवासी तातीजा, इन्द्रजीत सैनी निवासी प्यारेलाल, रविसिंह, गजानन्द भी कार्य करते हैं। उक्त आरोपी मूल रूप के उत्तरप्रदेश के भीखमपुर का रहने वाला है। वर्ष 1988 से झुंझुनूं के खेतडी में रह रहा है।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply