लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 4 हजार 453 करोड़ रूपये जमा

लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 4 हजार 453 करोड़ रूपये जमा

भोपाल : (संदीप कपूर)——- मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को हित-लाभ भुगतान के लिए मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी निधि का गठन किया गया है। निधि में हितग्राहियों के लिए अब तक 4 हजार 453 करोड़ रूपये जमा किये जा चुके हैं।

हितग्राही के नाम जमा राशि की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। वर्तमान डोमेन पर पंजीकरण के बाद अब क्यू.आर. कोड की कोई आवश्यकता नहीं रही है। इस निधि में जमा राशि से हितग्राही बालिकाओं को योजना के नियमानुसार छात्रवृत्ति और अंतिम भुगतान की व्यवस्था है।

महिला बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन हर स्तर पर नियमानुसार किया जा रहा है। हितग्राहियों का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है।

विभाग ने लाड़ली लक्ष्मी योजना पर विभिन्न मीडिया में चल रही खबरों के संबंध में स्पष्ट किया है कि अब हितग्राही के लिए वेबसाईट से स्वयं की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्यू.आर. कोड सिर्फ एक माध्यम है।

हितग्राही प्रमाण-पत्र में दिये गये आई.डी. क्रमांक, स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम अथवा स्वयं की जन्म-तिथि से वेबसाइट से अपना प्रमाण-पत्र और अन्य जानकारियॉ प्राप्त कर सकता है।

समस्त हितग्राहियों के प्रमाण-पत्र और अन्य जानकारियाँ ladlilaxmi.mp.gov.in पर पूरी तरह सुरक्षित हैं और आसानी से उपलब्ध भी हैं।

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2018 में विभागीय वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in को बंद कर दिया गया था। यह वेबसाइट गैर शासकीय सेवा प्रदाता के साथ पंजीकृत थी।

राज्य सूचना प्रौद्योगिकी नीति के परिपालन और डाटा सुरक्षा की दृष्टि से शासकीय वेबसाइट का डोमेन पंजीयन एन.आई.सी. के साथ किया गया। यह वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in नाम से पंजीकृत की गई है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply